Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुल्तानपुर लोधी में ब्यास का जल स्तर घटने से पटरी पर लौट रही जिंदगी, पुनर्वास के लिए जोरों से जुटा प्रशासन

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 03:12 PM (IST)

    सुल्तानपुर लोधी में ब्यास नदी का जल स्तर घटने से बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से जुटा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर स्वास्थ्य जांच कर रही हैं और दवाइयां बांट रही हैं। क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए गए हैं ताकि लोगों को आने-जाने में दिक्कत न हो। बिजली विभाग बिजली आपूर्ति बहाल करने में लगा है।

    Hero Image
    सुल्तानपुर लोधी के बाढ़ प्रभावित गांवों में लोगों से बातचीत करतीं एसडीएम अलका कालिया (फोटो: जागरण)

    संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी।

    ब्यास नदी में जल स्तर कम होने के कारण सुल्तानपुर लोधी के मंड क्षेत्रों के बाढ़ प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रयास जारी हैं और विभिन्न विभागों की टीमें अपने कार्यों में जुटी हुई हैं।

    डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पंचाल ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए विभिन्न विभागों द्वारा व्यापक योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए टीमें तैनात की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीमें घर-घर जाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच करने के साथ-साथ दवाइयां और त्वचा रोगों से बचाव के लिए क्रीम का वितरण भी कर रही हैं।

    उन्होंने कहा कि लोक निर्माण और मंडी बोर्ड के अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक करवाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि लोगों को आवागमन संबंधी समस्याओं से निजात मिल सके। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारी भी बिजली सप्लाई बहाल करने के लिए कार्य कर रहे हैं।

    एसडीएम अलका कालिया ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि बाढ़ का पानी कम होने के कारण अब लोग अपने-अपने घरों को लौटने लगे हैं। उन्होंने आज अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बाऊपुर में जाकर लोगों से बातचीत की।

    इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित एक कैंप भी लगाया गया।इसके अलावा पशुपालन विभाग की टीमें पशुधन की लगातार स्वास्थ्य जांच करने के साथ-साथ उनका इलाज भी कर रही हैं।