Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव तारीख बदलने की मांग, चुनाव आयोग के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 13 Jan 2022 06:52 PM (IST)

    गुरु रविदास टाइगर फोर्स फगवाड़ा का शिष्टमंडल प्रधान यश बरन के नेतृत्व में वीरवार को एसडीएम कुलप्रीत सिंह से मिला। ...और पढ़ें

    Hero Image
    चुनाव तारीख बदलने की मांग, चुनाव आयोग के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

    संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : गुरु रविदास टाइगर फोर्स फगवाड़ा का शिष्टमंडल प्रधान यश बरन के नेतृत्व में वीरवार को एसडीएम कुलप्रीत सिंह से मिला। उनको राष्ट्रीय चुनाव आयोग के नाम पर एक ज्ञापन सौंपा। इसमें पंजाब में चुनाव की तारीख बदलने की मांग की है। एसडीएम को ज्ञापन में सदस्यों ने कहा कि इस वर्ष 16 फरवरी को श्री गुरु रविदास महाराज का प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। पंजाब सहित पूरे देश से भारी संख्या में श्रद्धालु गुरु महाराज की जन्मस्थली शीर गोवर्धन बनारस में नतमस्तक होने के लिए जाते है। इस बार भी पंजाब से लाखों श्रद्धालु गुरु महाराज की जन्मस्थली में नतमस्तक होने जाएंगे। इसके लिए पंजाब से विशेष ट्रेनें 12 फरवरी से चलनी शुरू हो जाएंगी। ऐसे में 14 फरवरी को पंजाब में विधानसभा चुनाव है। गुरु महाराज के प्रकाश पर्व के चलते बड़ी संख्या में लोग मतदान वाले दिन वोट नहीं डाल सकेंगे। इसलिए एसडीएम के द्वारा एक ज्ञापन मुख्य चुनाव आयोग को भेजकर यह मांग की है कि पंजाब में चुनाव की तारीख 14 फरवरी के बजाय किसी ओर दिन की जाए या इन्हें अगले चरण में शिफ्ट किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें