Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्ट्रीट लाईटें खराब, कपूरथला के शालीमार बाग में शाम ढलते ही छा जाता है अंधेरा

    By harnek SinghEdited By: Pankaj Dwivedi
    Updated: Sat, 05 Nov 2022 08:03 PM (IST)

    कपूरथला में नगर निगम के सामने बना चमन बच्चों का पार्क महिफले शाम के पीछे का हिस्सा शाखा की ग्राउंड और शनिदेव मंदिर के साथ लगती दीवार वाले हिस्से के नजदीक इतना अंधेरा होता है कि कोई उधर जाने का साहस नही करता।

    Hero Image
    शालीमार बाग की लाइटें बंद होने से इस बाग के ज्यादातर हिस्से में अंधेरे फैला रहता है।

    सुकेत गुप्ता, कपूरथला विरासती शहर के ऐतिहासक शालीमार बाग में पिछले काफी समय से रात के दौरान अंधेरा छाया रहता है। हालांकि इसी बाग में नगर निगम का कार्यालय भी है लेकिन इसके बावजूद बाग का ज्यादातर हिस्सा अंधेरे की आगोश में रहता है। लोगों ने रात को बाग में सैर के लिए आना ही छोड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीया तले अंधेरा की कहावत नगर निगम पर दुरुस्त बैठ रही है। शालीमार बाग की लाइटें बंद होने से इस बाग के ज्यादातर हिस्से में अंधेरे फैला रहता है। नगर निगम के सामने बना चमन, बच्चों का पार्क, महिफले शाम के पीछे का हिस्सा, शाखा की ग्राउंड और शनिदेव मंदिर के साथ लगती दीवार वाले हिस्से के नजदीक इतना अंधेरा होता है कि कोई उधर जाने का साहस नही करता।

    नशेड़ियों के लिए वरदान बना शालीमार बाग

    शनिदेव मंदिर के साथ लगती दीवार वाले इलाके में आज कल इतना अंधेरा होता है कि शायद ही आपको साइड में कोई बैठा दिखाई दे लेकिन जैसे ही नशेड़ी नशा करने के लिए माचिस जलते हैं तब पता चलता कि यह नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है। शालीमार बाग में कई पुरातन वृक्ष होने के कारण कई ऐसे क्षेत्र है, जिसमें कोई भी छिप कर बैठा रह सकता है। इस वजह से सैर करने वाले लोगों ने बाग का रुख करना ही छोड़ दिया है।

    गौरतलब है कि कपूरथला का शालीमार बाग महाराजाओं के समय का धरोहर है। यहीं पर शहर के कई गणमान्य, बच्चे और बुजुर्ग रोजाना सैर के लिए आया करते थे। दिन प्रतिदिन बिगड़ते हालात को देखते हुए ज्यादातर लोगों ने बाग में आना ही बंद कर दिया है। पार्कों के पास रहने वाले नगर निगम कर्मचारियों ने बताया कि चिल्ड्रन पार्क और चमन के पास तो सारी रात नशेड़ियों की आवाजाही लगी रहती है। इसकी शिकायत भी कई बार पीसीआर को कर चुके लेकिन पुलिस इन नशेड़ियों को न तो पकड़ रही न ही उनको वहा आने से रोकने में सफल हो पा रही। इस बारे में डीएसपी मनिंदर से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नही उठाया।

    स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाया जाएगा : निगम कमिश्नर

    नगर निगम कमिश्नर अनुपम कलेर ने कहा कि दैनिक जागरण की ओर से यह मुद्दा उनके ध्यान में लाया गया है जल्द ही इस पर करवाई की जाएगी। स्ट्रीट लाइटों का कुछ काम पेडिंग है। उसे जल्द पूरा करवा कर चालू करवाया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner