Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Flood: सिंगर दलविंदर दयालपुरी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, घर-घर पहुंचकर राहत सामग्री वितरित की

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 01:26 PM (IST)

    पंजाब में बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए दानदाता आगे आ रहे हैं। प्रसिद्ध लोक गायक दलविंदर दयालपुरी ने नेहरू युवा केंद्र के साथ मिलकर सुल्तानपुर लोधी के मंड क्षेत्र के गांवों में बाढ़ पीड़ितों को राशन और अन्य जरूरी सामान वितरित किया। दयालपुरी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में पीड़ितों की मदद करना हमारा कर्तव्य है।

    Hero Image
    सिंगर दलविंदर दयालपुरी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा।

    संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी (कपूरथला)। पंजाब में बाढ़ ने जहां भारी तबाही मचाई है । वहीं दानदाता भी दिल खोलकर बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे हैं।

    मेलों के बादशाह कहे जाने वाले प्रसिद्ध लोक गायक दलविंदर दयालपुरी ने नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से सुल्तानपुर लोधी के मंड क्षेत्र के गांव मंड बाऊपुर, सांगरा, मुबारकपुर आदि में प्रभावित परिवारों के घर पहुंचकर उनका हालचाल जाना और उन्हें जरूरी राशन व अन्य जरूरी सामान दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर बोलते हुए प्रसिद्ध लोक गायक दलविंदर दयालपुरी ने कहा कि आज हमारा नैतिक कर्तव्य है कि हम मुसीबत में फंसे अपने भाइयों की मदद करें। उन्होंने कहा कि पंजाबियों के खून में ही है कि वह जरूरतमंदों की मदद करने से पीछे नहीं हटते। उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण लोगों को काफी नुकसान हुआ है और मंड बाऊपुर में कई घरों को काफी नुकसान पहुंचा है।

    इस मौके पर उन्होंने देश-विदेश में रह रहे पंजाबियों से अपील की है कि वह अपना कर्तव्य समझें और इन परिवारों की यथासंभव मदद करें। उन्होंने कहा कि मंड बाउपुर और सांगरा में प्रशासन और अन्य दानदाता बाढ़ प्रभावित लोगों की खुले दिल से मदद कर रहे हैं।

    सुल्तानपुर लोधी की एसडीएम अलका कालिया और डीएसपी हरगुरदेव सिंह दिन-रात राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के सभी गायक भी जल्द ही बाढ़ पीड़ितों के साथ मिलकर उनकी हर संभव मदद करेंगे।