Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kapurthala Accident: कपूरथला में सड़क पर खड़े वाहन से टकराया स्कूटर, पति की मौत; पत्नी और बच्चा घायल

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 10:35 AM (IST)

    कपूरथला के ढिलवां में ब्यास पुल के पास सड़क किनारे खड़े वाहन से स्कूटर टकराने से लुधियाना निवासी सुनील कुमार की मौत हो गई। सुनील अपनी पत्नी और बच्चे के साथ अमृतसर जा रहे थे। दुर्घटना में सुनील की पत्नी और बच्चा घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    कपूरथला में जालंधर-अमृतसर रोड पर हुआ एक्सीडेंट।

    संवाद सूत्र, ढिलवां (कपूरथला)। जालंधर-अमृतसर रोड पर ढिलवां में बीते मंगलवार को देर रात ब्यास पुल के नजदीक सड़क के किनारे खड़े अज्ञात वाहन से स्कूटर टकरा गई। हादसे में स्कूटर सवार की मौत हो गई जबकि स्कूटर पर बैठक परिवार के सदस्य घायल बताए हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पहचान सुनील कुमार पुत्र चंद्र प्रकाश निवासी गोबिंद कालोनी फोकल प्वाइंट लुधियाना के रूप में हुई है। थाना ढिलवां के एएसआई जसबीर सिंह ने बताया कि मृतक सुनील कुमार अपनी पत्नी राखी व बच्चे के साथ स्कूटर पर सवार होकर अमृतसर स्थित धार्मिक स्थान पर माथा टेकने जा रहा थे।

    जब वह ढिलवां में ब्यास पुल के नजदीक पहुंचे तो स्कूटर सड़क पर खड़ी गाड़ी से टकरा गया। हादसे में स्कूटर सवार दंपती और बच्चा घायल हो गए जिसे उपचार के लिए ब्यास अस्पताल में दाखिल करवाया गया। अस्पताल में डाक्टरों ने स्कूटर चालक सुनील कुमार को मृत घोषित कर दिया गया।

    गंभीर रूप से घायल सुनील कुमार की पत्नी रेखा व बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल कपूरथला रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला के शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।