Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संत सीचेवाल ने केंद्रीय राज्य मंत्री से मांगा ग्रामीण विकास का फंड, बोले- मनरेगा मजदूरों को मिले 250 दिन का रोजगार

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 08:26 PM (IST)

    राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा से पंजाब के ग्रामीण विकास फंड को जारी करने की मांग की। उन्होंने कहा कि बाढ़ ने राज्य के बुनियादी ढांचे को बुरी तरह प्रभावित किया है खासकर संपर्क सड़कों स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों को नुकसान पहुंचा है।

    Hero Image
    संत सीचेवाल ने केंद्रीय राज्य मंत्री से मांगा ग्रामीण विकास का फंड। फोटो जागरण

    अरविंद पाठक, सुल्तानपुर लोधी (कपूरथला)। राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने शनिवार को पंजाब में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने आए केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा (सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय) से मांग की कि राज्य के ग्रामीण विकास फंड को तुरंत जारी किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुल्तानपुर लोधी स्थित निर्मल कुटिया में केंद्रीय मंत्री के साथ बातचीत के दौरान संत सीचेवाल ने कहा कि भयंकर बाढ़ ने पंजाब के आधे हिस्से को बुरी तरह प्रभावित किया है। राज्य की नदियों में आई बाढ़ ने बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचाया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संपर्क सड़कों, स्कूलों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और कम्युनिटी हॉल जैसी सुविधाओं को भारी नुकसान हुआ है।

    संत सीचेवाल ने केंद्रीय राज्य मंत्री से यह मांग पुरजोर तरीके से उठाई कि प्राकृतिक आपदा राहत फंड से तुरंत सहायता के साथ-साथ पंजाब के हिस्से का ग्रामीण विकास फंड भी तुरंत जारी किया जाए ताकि गांवों की टूटी सड़कों और स्कूलों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया जा सके।

    संत सीचेवाल ने कहा कि पंजाब की रीढ़ मानी जाने वाली कृषि को इस बाढ़ से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। किसानों की फसलें पूरी तरह तबाह हो चुकी हैं, जिससे खेत मज़दूरों को भी भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। लगातार हुई भारी बारिश के कारण गरीब वर्ग के कई घर या तो पूरी तरह ढह चुके हैं या फिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ऐसे सभी प्रभावित लोगों को पूरा मुआवजा दिया जाना चाहिए।

    मनरेगा मजदूरों को मिले 250 दिन का रोजगार

    संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि मनरेगा मजदूरों को कम से कम 250 दिन का रोजगार दिया जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ से मज़दूर वर्ग को भी गंभीर नुकसान हुआ है। मनरेगा की मौजूदा 100 दिन की रोजगार गारंटी को बढ़ाकर 250 दिन किया जाए, ताकि यह वर्ग अपने परिवार का भरण-पोषण ठीक से कर सके।

    लोहियां फ्लाईओवर का कार्य जल्द शुरू हो-संत सीचेवाल

    संत सीचेवाल ने केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा को लोहियां स्थित फ्लाईओवर के रुके हुए निर्माण कार्य को दोबारा शुरू करवाने के लिए एक मांग पत्र सौंपा। उल्लेखनीय है कि रेलवे क्रॉसिंग पर बनने वाला यह फ्लाईओवर पिछले 9 महीनों से ठप पड़ा है।

    संत सीचेवाल ने इस पुल के कुछ हिस्सों को बढ़ाने की सिफारिश की थी, जिसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने परियोजना की बढ़ी लागत को पुनः स्वीकृति के लिए भेजा हुआ है।

    मांग पत्र पर सहमति जताते हुए केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस पुल का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए। जिससे स्थानीय दुकानदारों और आम जनता के व्यापार व आवागमन पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।