संदीप गिल बने लायंस क्लब फगवाड़ा सर्विस के अध्यक्ष
लायंस क्लब फगवाड़ा सर्विस की आम सभा चार्टर प्रधान लायन सुरेन्द्र सिंह वालिया की अध्यक्षता मे एक होटल में हुई। ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : लायंस :
क्लब फगवाड़ा सर्विस की वर्ष 2019-20 की प्रथम आम सभा चार्टर प्रधान लायन सुरेन्द्र सिंह वालिया की अध्यक्षता में ग्रैंड एम्बेसडर होटल रेलवे रोड फगवाड़ा में हुई। इसमें चार्टर प्रधान वालिया ने सीट एक्सचेंज करवाकर नए अध्यक्ष लायन संदीप गिल को क्लब की बागडोर सौंपी। सभी सदस्यों ने लायन संदीप गिल को पदभार संभालने की बधाई।
लायन गिल ने इस साल करने वाले कार्यो व अपनी प्राथमिकताओं के बारे में क्लब सदस्यों को अवगत करवाया। क्लब के सचिव अजय भगत ने क्लब सदस्यों की ओर से किए गए सेवा कार्यो की रिर्पोट पेश की। जिसमें बताया गया कि लायन रणजीत मल्हन ने वृक्षारोपण व लड़की की शादी के लिए जरूरतमंद परिवार की सहायता की। प्रधान संदीप गिल ने सिविल अस्पताल में दवाइयों तथा लायन अवतार बांसल ने एनआरआई सुखविंदर सिंह की सहायता से 52 छात्रों की एक साल की फीस 78000 रूपये व एक जरूरत मंद परिवार को 11000 रूपये की नकद सहायता राशि भेंट की।
इसके साथ ही क्लब ने सरकारी स्कूल में वाटर कूलर लगवाया। जिसकी सभी सदस्यों ने सराहना की। सचिव अजय भगत ने सभी सदस्यों से सेवा कार्यो में बढ़चढ कर भाग लेने का अनुरोध किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान सुरेन्द्र मित्तल, अमन तनेजा, विपिन हांडा, राजन धवन, रणजीत मल्हन, सुनील बेदी, अजय मेहता अवतार बांसल, इन्द्रजीत पनेसर, बिंदर पाल, अमृत पाल सिंह, बलजीत सग्गु, संजय बेदी, मनवीर बसरा, अश्वनी शर्मा, बलजीत सिंह व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।