बलिदानी गुरतेज सिंह को किया नमन
गांव बोरेवाला डोगरा में श्रद्धांजलि समारोह करवाया

संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी : गांव बोरेवाला डोगरा आयोजित समारोह में संत बलवीर सिंह सीचेवाल ने गिलवान घाटी में शहीद हुए वीर चक्र प्राप्त बलिदानी गुरतेज सिंह के बलिदान की दूसरी वर्षगांठ पर के अवसर पर श्रद्धांजलि दी गई।
गौरतलब है कि गुरतेज सिंह ने गिलवान घाटी में चीन के सेना से मुकाबले के दौरान 12 चीनी सैनिकों को मार गिराया था। इस वीरता के लिए गुरतेज सिंह को बलिदान के बाद वीर चक्र से सम्मानित किया गया था। बलबीर सिंह सीचेवाल ने बलिदानी गुरतेज सिंह की याद में पौधरोपण किया। समारोह को संबोधित करते हुए संत सीचेवाल ने कहा कि गुरतेज सिंह ने देश के लिए बलिदान की भावना दिखाई है और उन्हें दुनिया के इतिहास में याद किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बलिदानी कभी मरते नही, अमर हो जाते है। उन्होंने कहा कि गुरतेज सिंह का बलिदान हर देशवासी को देशभक्ति के लिए प्रेरित करती रहेगी। गुरतेज सिंह जैसे वीर बच्चों को जन्म देने वाले माता-पिता भी धन्य हैं। संत सीचेवाल ने शहीद गुरतेज सिंह के माता-पिता को पौधे देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर भी लगाया गया। इस अवसर पर हलका बुढलाडा के विधायक, ग्रामीण आदि भी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।