फगवाड़ा: अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे व्यक्ति को मारी टक्कर, हादसे में दर्दनाक मौत
फगवाड़ा के भुल्लाराई बस स्टैंड के पास एक दुखद घटना में, सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान रामकरण के रूप में हुई है, जो अपने भाई के साथ कुछ दिनों से गांव में रुका हुआ था।
-1763916424923.webp)
हादसे में दर्दनाक मौत। सांकेतिक फोटो
संवाद सूत्र, फगवाड़ा। भुल्लाराई बस स्टैंड के समीप सड़क पार कर रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए लखविंदर सिंह पुत्र ज्वाला सिंह निवासी दीनानगर जिला अंबाला (हरियाणा) ने बताया कि वह अपने भाई रामकरण के साथ भेड़-बकरियां चराने के लिए कुछ दिनों से गांव भुलाराई में रुके हुए थे।
उसने बताया कि उसका भाई रामकरण भुलाराई बस अड्डे के पास लकड़ी लेकर सड़क पार कर रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई और चालक वाहन सहित फरार हो गया।
एएसआइ गुरमुख सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।