Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रसिद्ध बॉलीवुड निर्देशक राज कुंद्रा ने गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में टेका मत्था, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का लिया जायजा

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 06:55 PM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेता राज कुंद्रा ने सुल्तानपुर लोधी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और पीड़ितों से बातचीत की। उन्होंने गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में मत्था टेका और वाहेगुरु का आशीर्वाद लिया। राज कुंद्रा ने पंजाब में कुदरत के कहर पर दुख व्यक्त किया और प्रभावित लोगों के लिए 100 भैंसें दान करने की घोषणा की। गुरुद्वारा प्रबंधकों ने उन्हें सिरोपाओ भेंट कर सम्मानित किया।

    Hero Image
    राज कुंद्रा ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में टेका माथा

    संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी। प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता व निर्देशक राज कुंद्रा ने शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया व बाढ़ प्रभावित लोगों से बातचीत कर हाल जाना।

    इसके उपरांत राज कुंद्रा द्वारा पगड़ी पहनकर सिख मर्यादा अनुसार ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में नतमस्तक होकर वाहेगुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया जहां हेड ग्रंथी भाई हरजिंदर सिंह ने उन्हें गुरुद्वारा साहिब के इतिहास संबंधी विस्तृत जानकारी दी।

    कुंद्रा द्वारा 15 मिनट तक शब्द कीर्तन सरवन किया। इसके उपरांत गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के मैनेजर अवतार सिंह द्वारा सिरोपाओ भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने बताया कि कुदरत ने पंजाब वासियों पर जो कहर किया है उसके लिए वह वाहेगुरु जी से अरदास करते हैं कि प्रशासन व सरकार द्वारा उनकी कमी को पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पशुओं का नुकसान हुआ है उनके लिए 100 भैंस मुहैया कराई जाएगी जिसमें गुरुद्वारा प्रबंधकों की राय ली जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के मैनेजर अवतार सिंह, हेड ग्रंथी भाई हरजिंदर सिंह, सरवन सिंह, कवलनैन सिंह जज, तहसीलदार परमिंदर सिंह, नायब तहसीलदार गौरव बांसल, रजिस्ट्री क्लर्क हरप्रीत सिंह संधू, रीडर चतर सिंह, डायरेक्टर राकेश मेहता, पार्षद हरजिंदर सिंह, सरपंच मेजर सिंह जैनपुर, बलविंदर सिंह, सुरजीत सिंह, सोनू आदि मौजूद रहे।