पंजाबी गायक सतिंदर सरताज को कोर्ट ने किया तलब, बिना अनुमति 80 फीसदी टिकट बेचने का आरोप
Punjab News पंजाब के सूफी सिंगर सतिंदर सरताज एक नई मुसीबत में फंस गए हैं। उन्हें कोर्ट ने एक मामले में तलब किया है। दरअसल गायक ने प्रशासन की अनुमति के बगैर अपने एक इवेंट के 80 फीसदी टिकट बेच दिए गए। यह पहली बार नहीं है जब सरताज के कार्यक्रम को इस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।

सुकेत गुप्ता, कपूरथला। Punjab News: पंजाब के कपूरथला के गुरु नानक स्टेडियम में बिना मंजूरी के 10 नवंबर को होने वाले सूफी गायक सतिंदर सरताज के कार्यक्रम को लेकर कोर्ट ने उन्हें तलब किया है।
इस मामले में एक खिलाड़ी और वकील द्वारा स्टेडियम के व्यावसायिक उपयोग पर आपत्ति जताते हुए याचिका दायर की गई थी।
कोर्ट ने सतिंदर सरताज, उनकी कंपनी फिरदोस प्रोडक्शन, पंजाब सरकार के सेक्रेटरी और डायरेक्टर स्पोर्ट्स को मुख्य पक्षकार बनाया है। साथ ही जिला स्पोर्ट्स अधिकारी, एसएसपी कपूरथला और एसपी ट्रैफिक को भी पार्टी बनाया गया है। यह पहली बार नहीं है कि सरताज के कार्यक्रम को इस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।
खिलाड़ी ग्राउंड में करते हैं प्रैक्टिस
पिछली बार भी प्रशासन ने पीटीयू में होने वाले उनके कार्यक्रम को रद कर दिया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान को हस्तक्षेप करना पड़ा था। याचिका के अनुसार, स्टेडियम की हॉकी ग्राउंड में रोजाना खिलाड़ी अभ्यास करते हैं।
अगर यहां कार्यक्रम होता है तो न केवल ग्राउंड को नुकसान हो सकता है, बल्कि खिलाड़ियों का अभ्यास भी बाधित होगा। याचिकाकर्ता एसएस मल्ली ने कहा कि स्टेडियम का व्यावसायिक उपयोग नियमों के खिलाफ है।
यह भी पढ़ें- कैप्टन अमरिंदर सिंह के पूर्व OSD भरत इंदर सिंह चहल की बढ़ी मुश्किलें, गिरफ्तारी वारंट जारी
वकील रणबीर रावत ने बताया कि नियमों मुताबिक यदि किसी को स्टेडियम में कोई प्रोग्राम करवाना भी होता है तो वह लोक भलाई के प्रोग्राम के लिए किराये पर दिया जा सकता है, ना कि किसी व्यावसायिक कार्यक्रम के लिए।
कार्यक्रम की 80 फीसदी टिकटें बेच दी गईं
सूत्रों के मुताबिक कार्यक्रम के लिए 80 प्रतिशत टिकटें पहले ही बिक चुकी हैं, जबकि जिला प्रशासन ने अब तक इसके लिए कोई आधिकारिक अनुमति नहीं दी है।
इस संबंध में जिला स्पोर्ट्स अधिकारी शाश्वत राजदान ने कहा कि उनकी तरफ से कोई अनुमति दी गई है। कार्यक्रम की फाइल डायरेक्टर स्पोर्ट्स को भेजी गई है और अंतिम निर्णय पंजाब स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा लिया जाएगा, जिसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री हैं।
बता दें कि सरताज एक गायक होने के साथ-साथ अभिनेता भी हैं। इसे लेकर वह कहते हैं कि मैं कैसा अभिनेता हूं, किस तरह अभिनय कर रहा हूं, इन बातों पर गौर नहीं करता। जो किरदार मिलता है, उसके बारे में जानने की कोशिश करता हूं। इसके बाद वो कैसे चलता होगा या कैसे बोलता होगा, इस पर गौर करता हूं। बस इसी को अपने अंदाज में पेश करता हूं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।