Punjab News: विजिलेंस ने सिपाही और ASI को रिश्वत लेते दबोचा, जमानत दिलाने के नाम पर लिए थे 50 हजार
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने थाना सुल्तानपुर लोधी में तैनात एएसआई राजविंदर सिंह और कांस्टेबल बलतेज सिंह को 50 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एक एनआरआई महिला की शिकायत पर हुई जिसने एंटी करप्शन एक्शन लाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी। एएसआई ने शिकायतकर्ता के एनआरआई मित्र को एक मामले में जमानत दिलाने में मदद के लिए रिश्वत ली थी।

जागरण संवाददाता, कपूरथला। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने थाना सुल्तानपुर लोधी में तैनात एएसआई राजविंदर सिंह और कांस्टेबल बलतेज सिंह को 50 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
विजिलेंस ब्यूरो के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि ये गिरफ्तारियां इंग्लैंड निवासी एक एनआरआई महिला, जो वर्तमान में मुंबई में रहती है, की ओर से मुख्यमंत्री की एंटी करप्शन एक्शन लाइन पर दर्ज कराई गई शिकायत की जांच के आधार पर की गई हैं।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायत के अनुसार उक्त एएसआई ने शिकायतकर्ता के एनआरआई मित्र को एक मामले में पुलिस की ओर से गिरफ्तारी के दौरान अदालत से जमानत दिलाने में मदद करने के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत ली थी। रिश्वत की रकम लेने के लिए इन पुलिस कर्मियों ने उसे बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के लिए भी बाहर भेजा था।
इसके बाद उक्त पुलिस कर्मियों ने शिकायतकर्ता से उसके दोस्त की अदालती कार्यवाही में मदद करने के लिए पांच हजार रुपये की और मांग की थी, जिसकी शिकायत उसने ऑनलाइन दर्ज कराई थी। प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान शिकायत में लगाए गए, आरोप सही पाए गए।
इसके बाद उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत ब्यूरो पुलिस स्टेशन जालंधर रेंज में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है और आरोपियों को बुधवार को सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।