Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी सीसे स्कूल में लगाया फ्री मेडिकल व नेत्र जांच शिविर लगाया

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jul 2022 07:00 PM (IST)

    लायंस इंटरनेशनल 321-डी के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन की अगुआई में कैंप लगाया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सरकारी सीसे स्कूल में लगाया फ्री मेडिकल व नेत्र जांच शिविर लगाया

    संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : लायंस इंटरनेशनल 321-डी के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन (साइट फस्ट) गुरदीप सिंह कंग एवं लायंस क्लब फगवाड़ा सर्व के प्रधान लायन रणजीत कुमार गोगना के संयुक्त प्रयास से स्थानीय पुराना डाकघर स्थित सरकारी स्मार्ट सीसे स्कूल (लड़के) में फ्री मेडिकल तथा नेत्र जांच शिविर लगाया गया। इस दौरान सिविल अस्पताल फगवाड़ा से पहुंची मेडिकल टीम में शामिल डा. प्रभजोत जस्सल के नेतृत्व में मेडिकल स्टाफ द्वारा स्कूली छात्रों के स्वास्थ्य की जांच के साथ आंखों का भी चेकअप किया गया। डा. प्रभजोत कौर ने बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिक भोजन का सेवन करने तथा नित्य व्यायाम करने की सीख दी। डा. जस्सल ने बताया कि बरसात के मौसम में शरीर की पाचन प्रणाली तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है जिससे बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है। इस मौसम में स्ट्रीट फूड के सेवन से बचना चाहिए। साथ ही उन्होंने आंखों का विशेष ध्यान रखने बारे भी जागरुक किया। लायन गुरदीप सिंह कंग ने बताया कि स्कूलों में मेडिकल कैंप लगाने का क्रम आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोक भलाई के कामों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए, जिससे जरूरतमंद को मदद मिल सके व उनकी परेशानी को कम की जा सके। इस बहु ही पुण्य का कार्य है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर लायंस क्लब फगवाड़ा सिटी से लायन संजीव लांबा, लायन जुगल बवेजा लायन रणधीर करवल, तथा लायंस क्लब फगवाड़ा सर्व से लायन मनजीत कौर, लायन दीपक सहगल, लायन किरणदीप कौर, लायन अभिराम स्याल आदि सहित स्कूल स्टाफ एवं विद्यार्थी भी उपस्थित थे।