Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Flood: दिवंगत जसविंदर भल्ला की टीम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, कपूरथला में बांटी राहत सामग्री

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 08:22 PM (IST)

    मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला की टीम और पंजाब फूड कमीशन के चेयरमैन बाल मुकंद शर्मा ने कपूरथला के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया। टीम ने बाघूवाल कम्मेवाल और बाऊपुर में पीने का पानी ब्रेड और दवाइयां बांटी। बाढ़ पीड़ितों ने अगली फसल के लिए डीएपी खाद गेहूं का बीज और पशुओं के लिए चारे की मांग की।

    Hero Image
    Punjab Flood: दिवंगत जसविंदर भल्ला की टीम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा।

    जागरण संवाददाता, कपूरथला। मशहूर कॉमेडियन व अभिनेता दिवंगत जसविंदर भल्ला की टीम और पंजाब फूड कमीशन के चेयरमैन बाल मुकंद शर्मा ने शनिवार को कपूरथला जिले के बाढ़ प्रभावित गांव बाघूवाल, कम्मेवाल और बाऊपुर का दौरा किया।

    इस टीम में शामिल पंजाब खुराक कमीशन के चेयरमैन और मशहूर अभिनेता बाल मुकंद शर्मा, डॉ. भल्ला के पुत्र और मशहूर अभिनेता पुखराज भल्ला, पुत्री जीनूं भल्ला, बहू दीशू भल्ला, पंजाब टाउन प्लानिंग विभाग के सेवानिवृत्त डायरेक्टर एमएस औजला, कॉमेडियन कलाकार दीपक राजा, सुशील शर्मा, नरिंदर शर्मा, ज्योति प्रकाश, नवदीप सिंह सूजोकालिया और अन्य सदस्यों ने इन प्रभावित गांवों के लोगों को पीने का पानी, ब्रेड और दवाइयां वितरित कीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर बाढ़ प्रभावित लोगों ने मांग की कि उनकी अगली गेहूं की फसल की बुआई के लिए उन्हें डीएपी खाद, गेहूं का बीज और उनके पशुओं के लिए अगले दो महीनों के लिए चारे की व्यवस्था की जाए। बाल मुकंद शर्मा और पुखराज भल्ला ने गांव के लोगों को आश्वासन दिया कि उन्हें अगले महीने डीएपी खाद और गेहूं का बीज प्रदान किया जाएगा और उनके पशुओं के लिए आवश्यक चारे की भी व्यवस्था की जाएगी।

    फूड कमीशन के चेयरमैन ने कहा कि यदि लोगों को कोई अन्य समस्या हो तो उसे डॉ. जसविंदर भल्ला की टीम के ध्यान में लाया जाए। इस अवसर पर एसडीएम अलका कालिया, नायब तहसीलदार रजनीश गोयल, राज शेर सिंह छीना जनरल मैनेजर फीड प्लांट कपूरथला, जिला मैनेजर सौरव गर्ग और अन्य प्रमुख व्यक्ति विशेष रूप से उपस्थित थे।

    comedy show banner
    comedy show banner