कपूरथला: ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ा, DC ने सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील कर जारी किए हेल्पलाइन नंबर
कपूरथला के डीसी अमित कुमार पंचाल ने ब्यास नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और प्रभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ की टीमें तैनात हैं। लोगों को अफवाहों से बचने और जिला स्तरीय हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने की सलाह दी गई है।
जागरण संवाददाता, कपूरथला। डीसी कपूरथला अमित कुमार पंचाल ने ब्यास नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि लोगों की जान की सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता है, जिसके लिए प्रभावित क्षेत्रों में जो लोग अभी भी अपने घरों में हैं, वे तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचें।
उन्होंने कहा कि लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीमें लगातार तैनात की गई हैं, जिसके लिए लोगों को इन टीमों की मदद लेनी चाहिए।
श्री पंचाल ने यह भी कहा कि पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की।
उन्होंने बताया कि आपात स्थिति में ढिलवां के मंड क्षेत्र के लोगों के लिए सुल्तानपुर लोधी के लखवरियाह सरकारी स्कूल और भुलत्थ के कूका स्थित गुरुद्वारा साहिब में राहत केंद्र स्थापित किए गए हैं।
इन केंद्रों में प्रभावित लोगों के लिए आवास, राशन, दवाइयों आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। डीसी ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।
किसी भी जानकारी के लिए जिला स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 01822-231990 या 62800-49331, सुल्तानपुर लोधी हेल्पलाइन नंबर 01828-222169, भुलत्थ हेल्पलाइन नंबर 01822-271829 पर संपर्क करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।