Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपूरथला में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान टकराई प्रताप सिंह बाजवा और राणा इंद्र प्रताप की कार; आपस में भिड़े समर्थक

    सुल्तानपुर लोधी में बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा और आजाद विधायक राणा इंद्र प्रताप के बीच विवाद हो गया। बाजवा एक विशेष वाहन में जा रहे थे तभी राणा इंद्र प्रताप से मामूली टक्कर हो गई जिससे उनके समर्थक भड़क गए। बाजवा ने उन्हें रास्ते से हटने को कहा जिसपर कहासुनी हो गई।

    By Jagran News Edited By: Anku Chahar Updated: Wed, 27 Aug 2025 08:37 PM (IST)
    Hero Image
    प्रताप सिंह बाजवा और आजाद विधायक राणा इंद्र प्रताप के बीच विवाद हो गया (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी। सुल्तानपुर लोधी के बाढ़ प्रभावित मंड इलाके के लोगों का हाल जानने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष (एलओपी) प्रताप सिंह बाजवा और आजाद विधायक राणा इंद्र प्रताप के बीच विवाद का मामला सामने आया है।

    जिसमें प्रताप बाजवा और पूर्व कांग्रेस विधायक नवतेज चीमा एक विशेष प्रकार के टैंकर जैसे वाहन में बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलने के लिए पानी में जा रहे थे, जिसका इस्तेमाल रक्षा एजेंसियां ​​कठिन जगहों पर जाने के लिए करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी दौरान आजाद विधायक राणा इंद्र प्रताप रास्ते में खड़े होकर एक पत्रकार को इंटरव्यू दे रहे थे। तभी एलओपी बाजवा का काफिला रुका, जिसे राणा इंद्र प्रताप ने नजरअंदाज कर दिया।

    फिर जब ड्राइवर ने गाड़ी आगे बढ़ाई तो विधायक राणा इंद्र प्रताप से उसकी मामूली टक्कर हो गई, जिससे उनके समर्थक भड़क गए।

    प्रताप बाजवा ने उन्हें रास्ते से हटने के लिए कहा तो वह बोले कि यह ठीक नहीं लग रहा है। मामूली कहासुनी के बाद राणा इंद्र प्रताप पीछे हट गए।

    हालांकि इस मामले को कांग्रेस में चल रही अंदरूनी कलह से भी जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि हाल ही में दिल्ली में हुई कांग्रेस हाईकमान की बैठक में कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता अपनी शिकायतें दूर करने के लिए जुटे थे।

    राणा इंदर प्रताप के पिता राणा गुरजीत इस बैठक में मौजूद नहीं थे। इसकी वजह उनका विदेश दौरा भी हो सकता है, लेकिन वे शामिल नहीं हुए।

    राणा इंदर प्रताप ने पिछला विधानसभा चुनाव सुल्तानपुर लोधी में कांग्रेस उम्मीदवार नवतेज चीमा के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था और पंजाब के एकमात्र निर्दलीय विधायक के तौर पर जीतकर विधायक बने थे।

    कुछ अर्से पहले सुल्तानपुर लोधी में पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग और प्रताप बाजवा ने नवतेज चीमा के समर्थन में रैली की थी और राणा इंदर प्रताप ने उसी दिन रैली करके इसका जवाब दिया था।