कपूरथला में पीजी में घुसकर छात्र से की मारपीट, 15 युवकों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस
फगवाड़ा के महेड़ू पीजी में एक यूनिवर्सिटी छात्र के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने 15 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के छात्र अनुज प्रताप सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि कुछ युवकों ने उसके कमरे में घुसकर उस पर हमला किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

संवाद सूत्र, फगवाड़ा (कपूरथला)। महेड़ू पीजी में रहते यूनिवर्सिटी के छात्र से मारपीट करने के मामले में थाना सतनामपुरा पुलिस ने 15 युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया है।
जानकारी अनुसार लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी बीटेक-एमबीए के छात्र अनुज प्रताप सिंह पुत्र मुकेश बाबू निवासी जवाहर नगर तिर्वा (यूपी) जो निवासी सुकून होम्स पीजी महेड़ू ने पुलिस को बताया कि वह अपने कमरे में जब मौजूद था तो कुछ लोग उसके कमरे के बाहर दरवाजे पर दातर, रॉड व बेसबाल से मार रहे थे।
उसने बताया कि जब उसने युवकों को ऐसा करने से मना किया तो उन सभी लोगों ने उसके साथ मारपीट की। एएसआई मनजीत सिंह के अनुसार अनुज प्रताप सिंह की शिकायत पर चरण येलपू, किरण, भरत, नवीन, ऋषि, भरत सत्य, राहुल, राम सूर्या, विसवा, सांई किरण, गंगाराम, विनय पलकोंडा, लियाकत अली, राजकुमार उर्फ चीनी व अमन सभी निवासी गांव महेडू के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।