पंबाज बाढ़ पीड़ितों को केंद्र की तरफ से 1600 करोड़ का राहत पैकेज, BJP नेता ने की पीएम मोदी की सराहना
भाजपा नेता शाम सुंदर अग्रवाल ने पीएम मोदी द्वारा पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए घोषित 1600 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की सराहना की। उन्होंने मृतकों के परिवारों को सहायता और किसानों के लिए विशेष प्रावधानों का भी स्वागत किया। अग्रवाल ने पंजाब सरकार की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि समय पर कदम उठाने से नुकसान कम किया जा सकता था।

संवाद सहयोगी, कपूरथला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पंजाब फेरी के दौरान पंजाब के बाढ़ पीडितों के लिए बड़े राहत पैकेज की सराहना करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य शाम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी की ओर से पंजाब के लिए 1600 करोड़ रुपये के स्पेशल पैकेज बाढ़ पीडितों की तकलीफें कम करने में सहायी सिद्ध होगा।
वहीं, मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपए की राशि का ऐलान करना भी उनके जख्मों पर मरहम लगाने का काम करेगा। बता दें कि पीएम मोदी ने पंजाब के गुरदासपुर में बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वे किया, जिसके बाद बाढ़ से हुई क्षति का आकलन करते हुए उक्त स्पेशल पैकेज की घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और पंजाब भाजपा आपदा की इस घड़ी में बाढ़ पीडितों के साथ पूरी तरह खड़ी है। पीएम कहा है कि एसडीआरएफ और पीएम किसान सम्मान निधि की दूसरी किश्त अग्रिम रूप से जारी की जाएगी।
अग्रवाल ने कहा कि इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरों का पुनर्निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्गों की मरम्मत, स्कूलों का पुनर्निर्माण, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के माध्यम से राहत प्रदान करना और पशुओं के लिए मिनी किट वितरित करना जैसे उपाय शामिल होंगे।
कृषि समुदाय को सहायता प्रदान करने की महत्वपूर्ण आवश्यकता को समझते हुए विशेष रूप से उन किसानों को अतिरिक्त सहायता प्रदान की जाएगी। जिनके पास वर्तमान में बिजली कनेक्शन नहीं हैं। जिन बोरवेलों में गाद भर गई है या जो बह गए हैं, उनके नवीनीकरण के लिए राज्य सरकार के विशिष्ट प्रस्ताव के अनुसार, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत परियोजना मोड पर सहायता प्रदान की जाएगी।
उन्होंने जहां प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों के प्रति दिखाई गई सहानुभूति और उन्हें आवश्यक राहत प्रदान करने के प्रयासों की सराहना की, वहीं पंजाब सरकार की कार्यप्रणाली पर कड़ी नाराजगी भी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने समय रहते बचाव के पर्याप्त प्रबंध किए होते,तो भारी बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान को कम किया जा सकता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।