Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपूरथला में हुए मारपीट मामले में पुलिस ने की कार्रवाई, तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज

    Updated: Tue, 04 Nov 2025 01:56 PM (IST)

    फगवाड़ा के मोहल्ला भगतपुरा में दो परिवारों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। अमृतलाल सिंह बेदी ने पुलिस को बताया कि उनके ताया कमलजीत सिंह और उनके परिवार ने किराएदारों को परेशान करने को लेकर उनसे मारपीट की। पुलिस ने कमलजीत सिंह, उनके बेटे और बहू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

    Hero Image

    मारपीट करने के मामले में तीन के खिलाफ केस

    संवाद सूत्र, फगवाड़ा। थाना सतनामपुरा पुलिस ने मोहल्ला भगतपुरा में दो परिवारों के बीच हुए लड़ाई झगड़े को लेकर पिता-पुत्र सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अमृतलाल सिंह बेदी पुत्र रणजीत सिंह बेदी निवासी खालसा एनक्लेव फगवाड़ा ने पुलिस को बताया के उनका पुस्तैनी घर मोहल्ला भगतपुरा में है जिसमें ताया कमलजीत सिंह परिवार सहित रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके हिस्से में किराएदार कर रहे हैं। अमृतपाल सिंह ने बताया उन्हें बताया कि कमलजीत सिंह राम का परिवार उन्हें परेशान करता रहता है। अमृतपाल सिंह के अनुसार जब वह किराया लेने के लिए घर गए तो उन्होंने ताया कमलजीत सिंह से किराएदारों को परेशान किए जाने का कारण पूछा।

    उसने परिवार सहित उनके साथ मारपीट की है। एएसआई सुखजिंदर सिंह ने बताया कि अमृतपाल सिंह बेदी की शिकायत पर उसके ताया कमलजीत सिंह, उनका बेटा मनिंदर पाल सिंह व बहू सहज प्रीत कौर निवासी भगतपुरा के खिलाफ केस दर्ज किया है।