Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश में उजड़ रहे लोगों के आशियाने, कपूरथला में खंडहर में तबदील हुआ मजदूर का घर; मलबे में दबा सारा सामान

    कपूरथला के शेखूपुर में एक मजदूर परिवार के घर की छत बारिश के कारण गिर गई। घटना के समय कमरे में कोई नहीं था जिससे जान का नुकसान टल गया लेकिन घरेलू सामान मलबे में दबकर खराब हो गया। पीड़ित मजदूर गोपाल सिंह ने जिला प्रशासन और समाजसेवी संस्थाओं से मदद की गुहार लगाई है ताकि वह अपने घर की छत बनवा सके।

    By Jagran News Edited By: Anku Chahar Updated: Wed, 27 Aug 2025 02:48 PM (IST)
    Hero Image
    पंजाब के कपूरथला में बारिश की वजह से मजदूर का मकान टूट गया (फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, कपूरथला। बारिश का कहर शुरू हो गया है। स्थानीय शेखुपुर में एक मजदूर परिवार के घर की छत गिर गई। गनीमत रही कि उस समय कमरे में कोई मौजूद नहीं था।

    जिससे जानी नुकसान से बचाव रहा। हालांकि मलबे के नीचे आकर उसका घरेलू सामान खराब हो गया।

    पीड़ित मजदूर गोपाल सिंह पुत्र निवासी नजदीक खालसा मेडिकल वाली गली शेखूपुर ने अपने घर के टूट

    उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह वह बारिश के चलते घर पर ही मौजूद था कि अचानक उसके घर के एक कमरे की कच्ची गारे की चिनाई वाली छत भरभरा कर गिर गई।

    भगवान का शुक्र है कि उस समय कमरों में कोई पारिवारिक सदस्य मौजूद नहीं था। उसने भरे मन से बताया कि मलबे की नीचे आकर उसका घरेलू सामान खराब भो गया।

    उसने बताया कि वह गरीब आदमी है और मजदूरी करके परिवार का टेट पालता है। अब वह घर की छत कैसे बनवा पाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन और समाजसेवी संस्थाओं से मदद की गुहार लगाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें