Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हीट ग्रास जूस पीकर रोगमुक्त हो रहे लोग

    करतारपुर रोड पर व्हीट ग्रास का लंगर लगाया।

    By JagranEdited By: Updated: Mon, 04 Jan 2021 08:30 PM (IST)
    Hero Image
    व्हीट ग्रास जूस पीकर रोगमुक्त हो रहे लोग

    जागरण संवाददाता, कपूरथला : कुदरत ने हमें खाने के लिए अनेक अमूल्य पदार्थ दिए हैं लेकिन हम संतुलित आहार का सेवन करने की बजाए जंक फूड व खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थो का सेवन कर अपने सेहत से खिलवाड़ करने से गुरेज नही करते। समाज में ऐसे भी कुछ लोग हैं जो निस्वार्थ भाव से दूसरी को स्वस्थ जीवन देने एवं उन्हें बीमारियों से मुक्ति दिलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। कहा जाता है कि अगर किसी भी बीमारी के इलाज के लिए दवा और दुआ का सुमेल हो जाए तो भगवान की कृपा अवश्य होती है। करतारपुर रोड पर युवराज वर्कशाप चला रहे बाबा हरजीत सिंह को रोजाना करीब 200 से 250 लोगों को ग्रास व्हीट जूस पिला कर स्वस्थ बनाने में जुटे हैं। बाबा श्री चंद निष्काम सेवा सोसायटी कपूरथला की ओर से रोजाना सैकड़ों लोगों को व्हीट ग्रास (गेहूं के पौधे) का जूस पिलाने की निशुल्क सेवा निभा बाबा हरजीत सिंह ने बताया कि मार्च 2020 से शुरू किए व्हीटग्रास जूस के लंगर का अब तक हजारों लोग सेवन कर बीमारियों से छुटकारा पा चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देसी दवाओं से विभिन्न बीमारियों का मुफ्त इलाज करने वाले बाबा हरजीत सिंह ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी के बड़े पुत्र बाबा श्रीचंद की अपार कृपा से व्हीट ग्रास जूस कैंसर, लीवर रोग, चमड़ी रोग, ब्लड प्रेशर, इम्यूनिटी बढ़ाने, शुगर, हार्ट की बीमारियों के अलावा कई तरह के जान लेवा रोगों के इलाज के लिए रामबाण सिद्ध हो रही है। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश से मंगवाई गई आर्गेनिक गेहूं, टिब्बा मिट्टी और पहाड़ी मिट्टी के मिश्रण से हाइजीनिक ढंग से व्हीट ग्रास जूस तैयार किया जाता है। रोजाना सुबह आठ से नौ बजे तक सतनाम वाहेगुरु के जाप उपरांत संगत को करीब 40 से 50 एमएल व्हीट ग्रास जूस पीने के लिए दिया जाता है जिसका रोजाना 250 से ज्यादा महिलाएं व पुरुष लाभ ले रहे हैं।

    उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के कारण कैंप के दौरान हिदायतों का पालन किया जाता है। व्हीट ग्रास जूस के सेवन की विधि, व्हीटग्रास तैयार करने बारे, फायदे तथा सेवन दौरान विभिन्न बीमारियों के लिए अलग-अलग परहेज बताने हेतु समय-समय पर सोसायटी द्वारा जागरूक कैंप भी लगाए जा रहे हैं। व्हीट ग्रास जागरूकता कैंप लगाने के लिए 300 के करीब गांवों से आवेदन मिल चुका है। उन्होंने बताया कि जगीर सिंह पत्तड़, बलबीर सिंह पत्तड़, बलराज यूके तथा समूह संगत के सहयोग तथा बाबा श्रीचंद महाराज के आशीर्वाद से कपूरथला शहर के लोगों को रोगमुक्त बनाने का लक्ष्य है।