Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेंशनर्ज एसोसिएशन ने बजाया संघर्ष का बिगुल

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 16 Jun 2022 08:13 PM (IST)

    पेंशनर्ज एसोसिएशन सर्कल कपूरथला की कन्वेंशन सर्कल प्रधान ने बैठक की।

    Hero Image
    पेंशनर्ज एसोसिएशन ने बजाया संघर्ष का बिगुल

    संवाद सहयोगी, कपूरथला :

    पेंशनर्ज एसोसिएशन सर्कल कपूरथला की कन्वेंशन सर्कल प्रधान मोहम्मद युनुस अंसारी की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर स्टेज का संचालन सर्कल सचिव प्यारा सिंह ने निभाई। इस मौके पर पेंशनर्ज की मांगों संबंधी अवगत करवाते हुए मैनेजमेंट के घटिया व्यवहार की निदा की। वहीं प्रदेश कमेटी के उप महासचिव शिव कुमार तिवाड़ी ने विशेष तौर पर शिरकत की व कन्वेंशन को संबोधित करते हुए कहा कि 25 मई को प्रदेश कमेटी की मैनेजमेंट के साथ बैठक हुई, जिसमें मैनेजमेंट की ओर से टाल-मटोल की अपनाई गई नीति की कड़े शब्दों में निदा की गई। यहां तक कि मांगी हुई मांगों को भी लागू नहीं किया गया, जोकि मैनेजमेंट की ओर से जारी किए गए मिनट्स आफ मीटिंग से स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि अगले संघर्ष के लिए तैयार रहा जाएं, कन्वेशन में ये एलान किया गया कि प्रदेश कमेटी की ओर से घोषित प्रोग्राम अनुसार पांच जुलाई को करतारपुर मंडल, छह जुलाई को शहरी, नकोदर व सात जुलाई को शहरी व सब अर्बन मंडल कपूरथला में मांगों के संबंध में प्रदर्शन किए जाएंगे। यदि पंजाब सरकार व मैनेजमेंट की ओर से पेंशनर्ज के लिए बिजली यूनिटों की रियायत देने, मेडिकल केशलैश स्कीम दोबारा चालू करने, 23 साल की सेवा का लाभ सारे पेंशनर्स को बिना शर्त के देने, 31 दिसंबर 2015 तक रिटायर्ड हुए पेंशनर्ज को 2-59 के बढ़ोतरी का फेक्टर देने आदि मांगें नहीं मानी गई, तो 13 जुलाई को पेंशनर्ज एसोसिएशन की ओर से हेड आफिस पटियाला के बाहर विशाल रोष धरना दिया जाएगा। जिसके लिए पंजाब सरकार जिम्मेवार होगी। इस अवसर पर सविदर सिंह बुटारी, जगमोहन सिंह, गुरनाम सिंह, रेशम लाल, बलदेव राज, जगदीश कलेर, जसवंत राय, सरुप सिंह राणा, अमनिदर सिंह, चरण सिंह कौड़ा व अन्य उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner