Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के कपूरथला में खेतों में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, नक्शा व करंसी

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Tue, 28 Mar 2017 07:50 PM (IST)

    कपूरथला के गांव मल्लियां में एक खेत में पाकिस्तानी गुब्बारा, पाक करंसी व उर्दू में लिखा नक्शा बरामद हुआ है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

    पंजाब के कपूरथला में खेतों में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, नक्शा व करंसी

    जेएऩएन, कपूरथला। सुल्तानपुर लोधी के गांव मल्लियां में मंगलवार को एक किसान के खेत में पाकिस्तानी गुब्बारा, नक्शा व करंसी मिली है, जिसकी सूचना मिलते ही एसएसपी कपूरथला समेत तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।  किसान जोगिंदर सिंह के खेत पुलिसछावनी में तबदील हो गए। सुरक्षा एजेंसियों के लिए यह पहेली बनी हुआ है कि पड़ोसी मुल्क का गुब्बारा, करंसी व नक्शा आदि सरहद से इतनी दूर कैसे पहुंच गए और किसी को कानों कान तक खबर भी नहीं लगी। नक्शे में उर्दू में लिखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव मल्लियां के किसान जोगिंदर सिंह का पड़ोसी हरपाल सिंह मंगलवार सुबह उसके खेतों के पास से गुजर रहा था तो उसने देखा कि उसके खेतों में कुछ समान पड़ा है। उसने जाकर देखा तो वहां पर पाकिस्तानी गुब्बारे, पाकिस्तानी करंसी व सिक्के तथा हाथ से बना नक्शा पड़ा था। हरपाल सिंह ने इस संबंधी अपने गांव निवासियों को जाकर बताया और साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई।

    पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे आलाधिकारी।

    सूचना मिलने के उपरांत एसएसपी कपूरथल संदीप शर्मा, एसपी (डी) बहादर सिंह, डीएसपी सुल्तानपुर लोधी संदीप कौर सैणी, एसएचओ थाना सुल्तानपुर लोधी लखविंदर सिंह, हुसैनपुर चौंकी इंचार्ज हरजीत सिंह व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मौंके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी। एसएसपी संदीप शर्मा ने मौके का मुआयना करते हुए खेतों में पड़े पाकिस्तानी गुब्बारे, सिक्के और नक्शे की जांच करते हुए सभी सामान को कब्जे में ले लिया।

    एसएसपी संदीप शर्मा का कहना है कि इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। यह पूरा सामान पाकिस्तान की ओर से आया है, जिसमें पाकिस्तानी करंसी, नक्शा और एक लिखा हुआ कागज, जिस पर एक पक्षी की तरह चित्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के इस समान के पीछे क्या रणनीति व मकसद है उसे तलाशने की कोशिश की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान सरहद पर सतलुज के पानी में घोल रहा 'जहर'

    तरनतारन के गांव धूंदा में मिले दो और बम

    तरनतारन : श्री गोइंदवाल साहिब के गांव धूंदा में मंगलवार को ग्रामीणों को दो और बम मिले। इससे गांव में दहशत फैल गई। इससे पहले भी गांव में 25 बम मिले थे, जिन्हें बाद में नष्ट कर दिया गया था।

    सरपंच जगतार सिंह, एडवोकेट जगदीप सिंह धूंदा, सरवण सिंह, निरवैल सिंह, चंचल सिंह व कामरेड बलदेव सिंह ने बताया कि 1965 और 1971 में पाकिस्तान के युद्ध के समय यहां सेना का कैंप था। संभावना है कि इसी दौरान यहां बम छूट गए और जमीन में दब गए। मंगलवार को भी गांव में दो बम मिले। इससे लोग दहशत में आ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बम जालंधर के बम निरोधक दस्ते को सौंप दिए।