बाबा बीर सिह की याद में जोड़ मेला करवाया
सुल्तानपुर लोधी स्थित गुरुद्वारा साहिब में धार्मिक कार्यक्रम करवाया गया।

संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी : महान शहीद संत बाबा बीर सिंह नौरंगाबाद वालों की याद में शहीदी जोड़ मेला सताइया गुरुद्वारा श्री दमदमा साहिब ठटा में बाबा हरजीत सिंह मुख्य सेवादार गुरुद्वारा दमदमा साहिब ठटा वालों की अध्यक्षता में करवाया गया। इस मौके पर संत बाबा लीडर सिंह सैफलाबाद वाले, संत बाबा गुरदेवसिंह गगोबुहा वाले, संत बाबा गुरराजपाल सिंह अमृतसर वाले, बाबा हरजीप सिंह लाली, बाबा सुक्खा सिंह टाहली साहिब वाले, संत बाबा सुलक्खन सिंह भाणोलंगा वाले, संत बाबा गज्जन सिंह बाबा बकाला, बाबा जय सिंह महमदवाल, संत बाबा स्वर्ण सिंह बेईं वाले, संत बाबा कुलबीर सिंह आनंदपुर साहिब वाले, बाबा बब्बर सिंह कपूरथला, बाबा जोगिदर सिंह आनंदपुर साहिब वाले आदि उपस्थित हुए तथा संगत के साथ विचार सांझे किए। समारोह के दौरान सुंदर दीवान सजाए गए जिसमें भाई जतिदर सिंह हजूरी रागी गुरुद्वारा दमदमा साहिब, भाई सरबजीत सिंह कथा वाचक लुधियाना वाले, भाई भगवंत भगवन सिंह सूर सिंह वाले, बीबी जसबीर कौर जस्स ढाडी कथा, बीबी बलविदर कौर खैहरा ढाडी जत्था, भाई अवतार सिंह दुलोवाल कवीशरी जत्था, बलबीर सिंह गुजरपुरा कवीशर, रजिदर सिंह पमाल कवीशरी, बूटा सिंह जैनपुर कवीशर आदि की ओर से गुरबाणी कीर्तन, कथा से संगत को निहाल किया गया।
भाई इंद्रजीत सिंह की ओर से मंच संचालन किया गया। इस मौके पर विधायक राणा इंद्रप्रताप सिंह, सज्जन सिंह चीमा, कैप्टन हरमिदर सिंह, इंजी. स्वर्ण सिंह, सुरजीत सिंह, हरजिदर सिंह, हरजीत सिंह इटावा, डीएसपी राजेश कक्कड़, एसएचओ रजिदर सिंह तलवंडी चौधरियां, भाई सतिदरपाल सिंह, जत्थेदार गुरदयाल सिंह खालसा, दिलबाग सिंह गिल, लखविदर सिंह, करनैल सिंह मिर्जापुर, बिक्रम सिंह मोमी, मास्टर दलबीर सिंह, जगतार सिंह, मलकीत सिंह, मलकीत सिंह सोढी, बलदेवसिंह आढ़ती, निरंजन सिंह, अवतार सिंह जोसन, जीत सिंह आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।