Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab: साइकिल पर करते थे अफीम की सप्लाई, बिहार में खेती कर पंजाब में सप्लाई करने वाला गिरोह काबू

    By harnek SinghEdited By: MOHAMMAD AQIB KHAN
    Updated: Fri, 16 Jun 2023 10:15 PM (IST)

    पुलिस ने नशा तस्करी के एक ऐसे गिरोह को काबू किया है जो की बिहार में अफीम की खेती करता है और फिर उसको पंजाब में बेचता है। बेचने के लिए किसी बड़ी गाड़ी या हाईटेक वाहन का प्रयोग नहीं करता बल्कि अफीम की सप्लाई साइकल पर होती है

    Hero Image
    साइकिल पर करते थे अफीम की सप्लाई, बिहार में खेती कर पंजाब में सप्लाई करने वाला गिरोह काबू : जागरण

    कपूरथला, जागरण संवाददाता: जिले की पुलिस ने नशा तस्करी के एक ऐसे गिरोह को काबू किया है जो की बिहार में अफीम की खेती करता है और फिर उसको पंजाब में बेचता है। बेचने के लिए किसी बड़ी गाड़ी या हाईटेक वाहन का प्रयोग नहीं करता, बल्कि अफीम की सप्लाई साइकल पर होती है, सुनने में यह किस्सा अटपटा लग रहा है, परंतु कपूरथला जिले की ने दावा किया है एक किलो 300 ग्राम अफीम के साथ बिहार के रहने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उक्त दोनों आरोपित पिछले कुछ समय से पंजाब में आ कर रसोइए का काम कर रहे थे और पुलिस ने जब गांव आधी खुही के पास नाकेबंदी की तो पुलिस ने इन दोनों को जो की साइकल से आ रहे थे इनको रोका और इन के पास बैग को खंगाला तो इनके पास से एक किलो 300 ग्राम अफीम बरामद हुई।

    पूछताछ की तो इन्होंने बताया की वह बिहार में एक जंगली क्षेत्र में अफीम की खेती करते हैं और इसे बाद में पंजाब और अन्य जगह पर बेचते हैं। पुलिस के मुताबिक साइकल पर सप्लाई का आइडिया इन्हे इसलिए सुझा क्योंकि इन्हें लगता था की पुलिस नाको पर अकसर दो पहिया वाहन स्कूटर, मोटरसाइकल और अन्य बड़े वाहनों को रोकती है। जिससे वह बड़ी चालाकी से बच निकलेंगे।