Punjab News: बैसाखी के दिन दर्दनाक हादसा, ब्यास दरिया में नहाने गए 4 युवक डूबे; दो की मौत
बैसाखी के पावन पर्व पर कपूरथला के पास ब्यास दरिया में नहाने गए चार युवकों में से दो की डूबने से मौत हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद दो युवकों को बचाया गया लेकिन अस्पताल में उनकी मौत हो गई। फत्तूढींगा पुलिस और गोताखोरों की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। दो अन्य युवकों की तलाश जारी है। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

जागरण संवाददाता, कपूरथला। बैसाखी पर्व पर गांव बेरोवाल के नजदीक ब्यास दरिया में नहाने गए चार नवयुवकों के डूबने का मामला सामने आया है। इनमें से कड़ी मशक्कत से बचाए गए दो युवाओं की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फत्तूढींगा पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
जिसकी पुष्टि थाना फत्तूढींगा की एसएचओ सोनमदीप कौर ने करते हुए बताया कि दो नवयुवकों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया और सिविल अस्पताल कपूरथला में भेज दिया है। जबकि दो अन्य नवयुवकों की तलाश के लिए गोताखोर लगे हुए हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सोनमदीप ने यह भी बताया कि एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। वहीं, दूसरी तरफ रेस्क्यू कर सिविल अस्पताल में भजे गए नवयुवको बारे ड्यूटी पर तैनात डॉ. सिद्धार्थ बिंद्रा ने बताया कि दोनों नवयुवक जब अस्पताल में लाये गए, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। डॉ बिंद्रा ने यह भी बताया कि मृतकों के परिजनों की ओर से कोई कार्रवाई न करने के बारे में लिखित देने के बाद दोनों मृतकों के शव उन्हें सौंप दिए हैं।
दो युवकों की तलाश जारी
मृतकों की पहचान 17 वर्षीय अर्शदीप सिंह तथा जसपाल सिंह दोनों निवासी गांव पीरेवाल के रूप में हुई है। जबकि विशाल और गुरप्रीत सिंह दोनों निवासी गांव पीरेवाल की तलाश की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक फत्तूढींगा पुलिस की टीम तथा गोताखोरों की टीम की ओर से ब्यास दरिया में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।