Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Crime: फगवाड़ा के गुरुद्वारा में निहंग सिख ने युवक को उतारा मौत के घाट, बेअदबी के संदेह में कर डाली हत्या

    Updated: Tue, 16 Jan 2024 10:22 AM (IST)

    पंजाब के फगवाड़ा में एक निहंग सिख ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी। इस संबंध में एसपी फगवाड़ा गुरप्रीत सिंह ने बताया कि एक निहंग सिख ने बेअदबी के संदेह में गुरुद्वारा श्री चौरा खूह साहिब में एक युवक की हत्या कर दी। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं तथा आगे की जांच जारी है।

    Hero Image
    Punjab Crime: फगवाड़ा के गुरुद्वारा में निहंग सिख ने युवक को उतारा मौत के घाट

    संवाद सहयोगी, फगवाड़ा। फगवाड़ा शहर में निहंग सिख ने एक व्यक्ति की तलवार से हमला कर हत्या कर डाली। ऐसा कहा जा रहा है कि मृतक बेअदबी करने के मकसद से गुरुद्वारे पहुंचा था।

    पातशाही चौड़ा में हुई वारदात

    यह घटना गुरुद्वारा 6वीं पातशाही चौड़ा खुह फगवाड़ा में हुई। इस संबंध में एसपी फगवाड़ा गुरप्रीत सिंह ने कहा कि गुरुद्वारा श्री चौड़ा खूह साहिब में बेअदबी के शक में निहंग सिख ने युवक की हत्या कर दी। आरोपी की पहचान रमनदीप सिंह मंगूमठ लुधियाना के रूप में हुई है। बताया जा जा रहा है कि सुबह तीन बजे हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। हत्या के बाद गुरुद्वारा परिसर को पूरी तरह से छाबनी में तब्दील कर दिया गया है। कुछ निहंग जत्थेबंदियां भी मौके पर पहुंचे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तलवार से किया हमला

    मिली जानकारी के अनुसार, मृतक उस दौरान बाथरूम में था और उसने स्वयं को बंद किया हुआ था। जानकारी के मुताबिक घटना उसी दौरान हुई। निहंग सिख रमनदीप सिंह ने कई बार दरवाजा खटखटाया और व्यक्ति से दरवाजा खोलने के लिए कहा। परंतु मृतक की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद निहंग सिंह ने दरवाजा तोड़ दिया और उसे बाथरूम में ही तलवार से हमला किया। खबर है आरोपी ने हत्या के पहले मृतक का वीडियो भी बनाया था।

    आगे की कार्रवाई जारी है

    घ पर पहुंचे सिख जत्थेबंदियों के साथ-साथ पुलिस के अधिकारी भी पहुंच गए हैं। एसएसपी वत्सला गुप्ता मौके पर पहुंचीं और शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। आगे की कार्रवाई चल रही है।

    यह भी पढ़ें- Punjab: मौसम की मार झेल रहे किसान, कोहरे-धुंध के चलते बुरी तरह प्रभावित हुईं फसलें; हीटिंग न मिलने से हो रहीं खराब

    यह भी पढ़ें- Punjab Crime: फगवाड़ा के गुरुद्वारा में निहंग सिख ने युवक को उतारा मौत के घाट, बेअदबी के संदेह में कर डाली हत्या