विधायक ने तलवंडी चौक मेंक्लाक टावर के निर्माण का नींव पत्थर रखा
विधायक नवतेज सिंह चीमा ने कहा कि शहर का सर्वपक्षीय विकास करवाया जा रहा है ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी : पवित्र नगरी की सुंदरता को संवारने के उद्देश्य से विधायक नवतेज सिंह चीमा ने बुधवार को तलवंडी चौक में 25 लाख की लागत के साथ बनने वाले क्लाक टावर का नींव पत्थर रखा। उन्होंने कहा कि जालंधर लुधियाना जैसे बड़े शहरों में जब हम जाते हैं, तो वहां लगे क्लाक टावर को देखकर मन में हमेशा यह सवाल आता था कि सुल्तानपुर लोधी में भी ऐसा कुछ बनेगा। विधायक चीमा ने बताया कि यह टावर 25 लाख की लागत के साथ 40 फुट उंचा बनेगा जिस के चारों तरफ घड़ियां लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ की तरह आई लव सुल्तानपुर लोधी का भी निर्माण किया जाएगा जिस पर करीब 11 लाख रुपये की लागत आयेगी।
उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट 45 दिनों के अंदर अंदर मुकम्मल कर लिया जाएगा। नवतेज चीमा ने कहा कि विरोधी पक्ष के पास और कोई मुद्दा ही नहीं बचा है इसलिए वह विकास का राग अलापते रहते हैं। इस मौके पर नगर कौंसिल प्रधान दीपक धीर राजू, कार्य साधक अफसर कंवलजीत गिल, चेयरमैन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट तेजवंत सिंह, नगर कौंसिल उपाध्यक्ष नवनीत सिंह चीमा, अशोक मोगला, विनोद गुप्ता, शहरी कांग्रेस प्रधान संजीव मरवाहा, जिला कांग्रेस प्रधान रामेश कुमार, पार्षद जुगल किशोर कोहली, पार्षद पवन कन्नौजिया, दीवान दीपक धीर, डिपल टंडन, हौबी जैन, रंमी गुप्ता, चेयरमैन हरचरन सिंह, हरजिन्दर सिंह कंड़ा, वरिष्ठ कांग्रस नेता रवि पित्थोराहल, पूर्व पार्षद चरण कमल पिटा, गौतम शर्मा, विनोद कनौजिया, राकेश सहोता, रवि, गुरदेव सिंह,गगन, अमनदीप सिंह, वरिंदर मोमी, गौरव, नीरज, बलजिंदर, रवि आदि उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।