Punjab News: पिस्तौल के बल पर नकाबपोश बदमाशों ने HDFC बैंक को बनाया निशाना, लूटे 40 लाख; ग्राहकों के मोबाइल भी ले गए
फगवाड़ा के रिहाना जटां में एचडीएफसी बैंक की शाखा में दिनदहाड़े लूट हुई। तीन नकाबपोश लुटेरों ने पिस्तौल दिखाकर 40 लाख रुपये लूटे और फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और लुटेरों की तलाश जारी है। लुटेरों ने बैंक में घुसकर ग्राहकों के मोबाइल भी छीन लिए थे।
संवाद सूत्र, फगवाड़ा। कस्बा रिहाना जटां के डुमेली रोड पर स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा से शुक्रवार को बाद दोपहर एक बजे तीन नकाबपोश लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर बैंक से 40 लाख रुपये लूट लिए। दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।
रिहानां जटां के डुमेली रोड पर एचडीएफसी बैंक की शाखा है। शुक्रवार को बाद दोपहर एक हुंडई वरना सफेद रंग की कार में पहुंचे तीन नकाबपोश लुटेरे बैंक में दाखिल हुए और पिस्तौल के बल पर बैंक से 40 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।
पता चला है कि लुटेरों ने बैंक में दाखिल होकर कुछ ग्राहकों के मोबाइल फोन भी छीन लिए थे। बैंक प्रबंधक व गांव के सरपंच ने लूटी की वारदात की जानकारी पुलिस को दी। एसएसपी गौरव तूरा व एसपी फगवाड़ा रुपिंदर कौर भट्टी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
एसएसपी गौरव तुरा ने बताया के शुक्रवार को दोपहर तीन के बाद एचडीएफसी बैंक में लूट की सूचना मिली थी। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच करने पर पता चला कि तीन नकाबपोश लुटेरे पिस्तौल सहित बैंक में दाखिल हुए और नकदी लूट कर सफेद रंग की वरना कार में फरार हो गए।
एसएसपी ने बताया कि बैंक में मौजूद लोगों के मोबाइल फोन लुटेरों ने जो लूट कर ले गए थे उनमें से दो मोबाइल फोन घटनास्थल के पास ही मिले हैं। लुटेरे बैंक से करीब 40 लाख रुपये लूट कर ले गए हैं। लुटेरों ने चंद मिनटों में ही वारदात को अंजाम दिया तथा बैंक का गेट बाहर से लगाकर फरार हो गए। एसएसपी तुरा ने बताया कि इस लूट के संबंध में केस दर्ज किया जा रहा है। आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।