कपूरथला में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 51 हजार मिलीलीटर अवैध शराब बरामद
कपूरथला के आबकारी विभाग ने सुल्तानपुर लोधी के गांव जॉर्जपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब लाहन और चालू भट्ठियां जब्त की हैं। जिला आबकारी अधिकारी सुखजीत सिंह चहल ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध शराब की रोकथाम के लिए की गई थी। छापेमारी के दौरान 720 लीटर लाहन 49 बोतल अवैध शराब और 51000 एमएल अवैध शराब बरामद हुई।

संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी (कपूरथला)। कपूरथला जिले के आबकारी विभाग ने तहसील के गांव जॉर्जपुर में हजारों मिलीलीटर अवैध शराब, लाहन और चालू भठी जब्त करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी कपूरथला सुखजीत सिंह चहल ने बताया कि उप उपायुक्त (आबकारी) जालंधर जोन जालंधर सुरिंदर कुमार गर्ग और सहायक कमिश्नर (आबकारी) कपूरथला रेंज कपूरथला नवजीत सिंह के निर्देशों के तहत जिले में अवैध शराब की रोकथाम के लिए कार्रवाई की गई।
अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के तहत जतिंदरपाल सिंह आबकारी निरीक्षक, सिमरनप्रीत सिंह आबकारी निरीक्षक, आबकारी पुलिस स्टाफ और थाना सुल्तानपुर लोधी पुलिस की मदद से गांव जॉर्जपुर में छापामारी की गई।
इस छापामारी के तहत अवैध शराब की रोकथाम के लिए घर-घर जाकर की गई चेकिंग के दौरान मौके पर लगभग 720 लीटर लाहन, 49 बोतल अवैध शराब और 51000 एमएल अवैध शराब, ड्रम और भट्टियां बरामद की गईं। जिन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इस छापेमारी के दौरान अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ मामले भी दर्ज किए गए।
जिनमें साहबी पुत्र मोहन लाल, अमरजीत सिंह पुत्र जंग सिंह, केशा पुत्र कश्मीरा, शिंदरपाल सिंह पुत्र दारशु, सत्तू उर्फ सतपाल सिंह पुत्र दारशु, बलबीर सिंह उर्फ बीरा पुत्र मुंशी और जीत सिंह पुत्र दारशु आदि शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।