पुल पर रेलिंग न होने से बड़ा हादसा, साइकिल पर दवा लेने जा रहे भाई-बहन के नीचे गिरने से मौत
फगवाड़ा के गांव दुगां में बाढ़ के पानी में डूबने से एक भाई और बहन की दुखद मौत हो गई। वे साइकिल पर सवार होकर दवाई लेने जा रहे थे तभी चिट्टी बेईं पार करते समय उनकी साइकिल फिसल गई और वे पानी में गिर गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

संवाद सूत्र, फगवाड़ा। फगवाड़ा के गांव दुगां में बाढ़ के पानी में डूबने से बहन-भाई की मौत हो गई। मृतकों की पहचान संदीप कुमार उर्फ दीपा (36) पुत्र बलराम कुमार व प्रीति (27) पुत्री बलराम कुमार निवासी गांव ऊंचा जिला जालंधर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार दोनों बहन भाई साइकिल पर सवार होकर शनिवार को गांव रानीपुर में दवाई लेने जा रहे थे। चिट्टी बेईं पार करते समय साइकिल स्लिप हो जाने पर वह दोनों बाढ़ के पानी में गिर गए। लोगों ने दोनों को पानी से निकालने का प्रयास किया ताकि उन्हें बचाया जा सके परंतु जब तक उन्हें पानी से निकाला गया उनकी मौत हो चुकी थी।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि अगर बेईं पुल पर रेलिंग लगी होती तो ऐसी दुर्घटना न होती। शवों पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल फगवाड़ा में पहुंचा दिया गया हैं। सिविल अस्पताल में पहुंचे फगवाड़ा के विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल ने पंजाब सरकार से गरीब परिवार की सहायता करने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।