Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: कपूरथला में तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार दंपती को मारी टक्कर, जालंधर में इलाज के दौरान पति की मौत

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 03:44 PM (IST)

    कपूरथला में अमृतसर रोड पर एक तेज़ रफ़्तार कार ने एक्टिवा सवार दंपति को टक्कर मार दी जिससे वे घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां सुभाष कनौजिया की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। सुभाष और उनकी पत्नी धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ।

    Hero Image
    कपूरथला में अमृतसर रोड पर एक तेज़ रफ़्तार कार ने दंपती के स्कूटर को मारी टक्कर

    जागरण संवाददाता, कपूरथला। अमृतसर रोड पर गुरुवार को एक तेज रफ़्तार कार ने एक्टिवा पर जा रहे दंपति को टक्कर मार दी, जिससे दोनों जख्मी हो गए। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, गंभीर घायल दंपति को राहगीरों की मदद से अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया। जहां एक्टिवा चालक की मौत हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलने के बाद थाना सिटी पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। मृतक की पहचान सुभाष कनौजिया निवासी नजदीक शालीमार एवेन्यू के रूप में हुई है। पुलिस घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

    मिली जानकारी के अनुसार, सुभाष कनौजिया अपनी पत्नी के साथ एक्टिवा पर सवार होकर किसी धार्मिक कार्यक्रम से घर की तरफ जा रहे थे। जब वह अमृतसर रोड पर शमशान घाट मोड़ के नजदीक पहुंचे तो पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनको टक्कर मार दी।

    जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए। घटना के बाद राहगीरों की मदद से घायल दंपति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां आज उपचार के दौरान एक्टिवा चालक सुभाष कनौजिया की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद मृतक की पत्न्नी का पर्स भी वहीं गिर गया, जिसमे कुछ दस्तावेज और कुछ रुपये थे, जो नहीं मिला।

    अनुमान है कि पर्स कोई अज्ञात व्यक्ति उठाकर ले गया। थाना सिटी के एसएचओ अमनदीप कुमार ने बताया कि जांच अधिकारी एएसआई मंगल सिंह गंभीरता से सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रहे हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है।