Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदमाशों ने सरपंच के बेटे पर चलाई गोलियां, खेत में भागकर बचाई जान; आपसी रंजिश के चलते हुआ हमला

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 11:30 PM (IST)

    कपूरथला के गांव लखन कलां में अज्ञात हमलावरों ने सरपंच के बेटे पवित्र सिंह पर गोलियां चलाईं। पवित्र सिंह को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया ...और पढ़ें

    Hero Image
    बदमाशों ने सरपंच के बेटे पर चलाई गोलियां

    संवाद सहयोगी, कपूरथला। गांव लखन कलां में सोमवार को दोपहर तीन बजे अज्ञात हमलावरों ने सरपंच के बेटे पर गोलियां चला दीं। हमलावरों ने गांव लखन कलां निवासी पवित्र सिंह पर चार राउंड फायर किए। एक गोली पवित्र सिंह के बाजू पर लगी जबकि दूसरी गोली उसके सिर को छूती हुई निकल गई। गोली चलने की आवाज सुनते ही इलाके में हड़कंप मच गया। जख्मी पवित्र सिंह जान बचाने के लिए खेतों की ओर भागा और वहां छिपकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद परिजनों ने उसे गंभीर हालत में कपूरथला के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए जालंधर के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। कपूरथला सिविल अस्पताल में भर्ती घायल पवित्र सिंह ने बताया कि उसकी माता तजिंदर कौर गांव की सरपंच हैं। सोमवार की दोपहर करीब ढाई बजे कुछ लोगों ने उसे फोन कर के अपने घर बुलाया। जब वह अपने दोस्त के साथ वहां पहुंचा तो दोस्त उसे मुख्य गेट पर छोड़कर चला गया।

    जैसे ही वह घर के अंदर दाखिल हुआ तो आरोपितों ने उस पर गोलियां चला दीं। स्वजनों का आरोप है कि यह हमला पंचायत चुनाव की रंजिश के चलते किया गया है। उन्होंने बताया कि सरपंच के चुनावों में जिन लोगों को हराया गया था वहीं लोग इस हमले के पीछे हो सकते हैं।

    उन्होंने पहले से ही परिवार को धमकियां दी थी और अब पवित्र सिंह को निशाना बनाकर जान से मारने की कोशिश की गई। थाना सदर के एसएचओ कंवरजीत सिंह पुलिस कर्मचारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने कहा का पुलिस घटना की जांच कर रही है। आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।