Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Crime: ज्वेलरी की दुकान से आधा किलो सोना, 20 किलो चांदी और रुपये से भरी तिजोरी ले गए चोर

    कपूरथला के सराफा बाजार में सिंह ज्वेलरी की दुकान से तड़के सुबह पांच लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर चौकीदार को बंधक बनाकर लगभग 70 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। लुटेरे सोने-चांदी के गहने और नकदी से भरी तिजोरी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

    By harnek Singh Edited By: Rajiv Mishra Updated: Sun, 08 Jun 2025 11:33 PM (IST)
    Hero Image
    ज्वेलरी की दुकान में हुई लाखों की चोरी (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, कपूरथला। सराफा बाजार में सरकारी बैंक के समीप स्थित सिंह ज्वेलरी की दुकान से रविवार तड़के सुबह चार बजे कार सवाल पांच लुटेरों ने पहले चौकीदार को पिस्तौल के बल पर बंधक बनाया तथा दुकान का शटर तोड़कर सोने और चांदी के गहने से भरी तिजोरी लेकर फरार हो गए। तिजोरी में आधा किलो सोना, 20 किलो चांदी और एक लाख रुपये थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी सब-डिवीजन दीपकरण सिंह, थाना सिटी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। जानकारी के अनुसार सराफा बाजार के सरकारी बैंक के समीप स्थित सिंह ज्वेलरी की दुकान पर सुबह लगभग चार बजे कार में सवार होकर पांच बदमाश आए। उन्होंने बाजार के चौकीदार बहादुर को पिस्तौल के बल पर बंधक बना लिया।

    इसके बाद सिंह ज्वेलरी की दुकान का शटर तोड़कर दुकान में पड़ी तिजोरी को उठाकर ले गए। पीड़ित दुकान मालिक अजय कुमार के अनुसार तिजोरी में लगभग आधा किलो (50 तोले) सोने के गहने और 20 किलो चांदी के अलावा एक लाख रुपये की नकदी थी, जो लुटेरे ले गए हैं।

    आरोपितों की जल्द होगी गिरफ्तारी: डीएसपी

    डीएसपी दीपकरण सिंह ने बताया कि थाना सिटी में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ के केस दर्ज करके जांच टीमें गठित कर दी गई है। जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।