Punjab News: कपूरथला जेल में कैदियों के लिए प्लंबिंग और वेल्डिंग कोर्स शुरू, प्रमुख सचिव ने कौशल विकास पर दिया जो
पंजाब सरकार ने कपूरथला केंद्रीय जेल में कैदियों के कौशल विकास के लिए प्लंबर और वेल्डिंग कोर्स शुरू किए। प्रमुख सचिव जेल भावना गर्ग ने बताया कि इन कोर्सों का उद्देश्य कैदियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार स्थापित करने में सक्षम बनाना है ताकि वे समाज की मुख्यधारा में दोबारा शामिल हो सकें। आईटीआई कपूरथला द्वारा संचालित ये कोर्स एक वर्ष के होंगे।

जागरण संवाददाता, कपूरथला। पंजाब सरकार द्वारा जेल सुधारों के मद्देनजर आज केंद्रीय जेल कपूरथला में प्रमुख सचिव जेल श्रीमती भावना गर्ग ने कैदियों के कौशल विकास के लिए प्लंबर और वेल्डिंग कोर्स की शुरुआत की। इस अवसर पर उनके साथ डीसी अमित कुमार पंचाल और एसएसपी गौरव तूरा भी मौजूद थे।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रमुख सचिव जेल विभाग ने कहा, “इन कोर्सों को शुरू करने का उद्देश्य कैदियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार स्थापित करने में सक्षम बनाना है, ताकि वे समाज की मुख्यधारा में दोबारा शामिल होकर सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें।
उन्होंने बताया कि आईटीआई कपूरथला द्वारा जेल में ये कोर्स संचालित किए जाएंगे और रोजगार सृजन विभाग द्वारा कैदियों को जेल से बाहर आने पर स्वरोजगार स्थापित करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। ये कोर्स एक वर्ष के होंगे और पहले चरण में प्लंबर कोर्स में 24 कैदियों और वेल्डर कोर्स में 20 कैदियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कैदियों द्वारा कोर्स पूरा करने के बाद दिया जाने वाला सर्टिफिकेट नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग द्वारा जारी किया जाएगा, जो देशभर और विदेश में भी मान्यता प्राप्त है। उन्होंने केंद्रीय जेल में सुरक्षा और कैदियों की भलाई के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने कैदियों की स्वास्थ्य जांच को लगातार सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर जेल सुपरिंडेंट श्यामल ज्योति ने प्रमुख सचिव को जेल में कैदियों की भलाई के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी। इससे पहले पंजाब पुलिस की टुकड़ी ने प्रमुख सचिव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस अवसर पर एसडीएम इरविन कौर, डीएसपी प्रभजोत सिंह, जिला प्लेसमेंट अधिकारी वरुण जोशी और प्रिंसिपल शक्ति सिंह भी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।