थॉयराइड को नजरअंदाज करने से होता शारीरिक नुकसान : डॉ. जैन
संवाद सहयोगी, कपूरथला थॉयराइड रोग के लक्षण पहचानने पर उसे नजरअंदाज करने से बड़े स्तर
संवाद सहयोगी, कपूरथला
थॉयराइड रोग के लक्षण पहचानने पर उसे नजरअंदाज करने से बड़े स्तर पर शारीरिक नुकसान होता है, इसलिए व्यक्ति को जांच रिपोर्ट आने के बाद तुरंत विशेषज्ञ डॉक्टर का परामर्श लेकर आधुनिक उपचार को प्राप्त करना चाहिए, ताकि सही समय में रोग को बढ़ने से रोका जा सके। यह जानकारी केयर मैक्स अस्पताल जालंधर के डायबिटीज व थॉयराइड रोग के माहिर डॉ. राजेश कुमार जैन ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से आयोजित सीएमई बैठक में दी। डॉ. जैन ने बताया कि आधुनिक उपचार के माध्यम से थायराइड की रोकथाम बड़े स्तर पर संभव है। इसी तरह आंत रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रभजीत ¨सह ने तेजाब से होने वाली जीईआरडी बीमारी के संदर्भ में बताया कि आधुनिक ¨जदगी में जहां जंक व स्पाइसी फूड का प्रचलन बढ़ रहा है उस कारण लोगों में आंत रोग की दर में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने इसकी रोकथाम व आधुनिक उपचार संबंधी विस्तृत जानकारी दी। उसके उपरांत आइएमए अध्यक्ष डॉ. सुभाष लोहिया ने पदाधिकारियों संग डॉ. राजेश कुमार जैन व डॉ. प्रभजीत ¨सह का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर आइएमए अध्यक्ष डॉ. सुभाष लोहिया, डॉ. एसजे धवन, डॉ. एसएस भाटिया, डॉ. डीके मित्तल, डॉ. बीएस मोमी, डॉ. राजकुमार, डॉ. जग¨तदर ¨सह, डॉ. एसएस गिल, डॉ. ब¨रदर गिल, डॉ. रणजीत राय, डॉ. संदीप धवन, डॉ. सिम्मी धवन आदि उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।