कपूरथला में हिंदू नेता लाली भास्कर पर जानलेवा हमला, कार धीमी करने को बोला तो दबंगों ने लोहे के कड़ों से मारा
कपूरथला में श्री सत्यनारायण बाजार में ब्राह्मण सभा के नेता लाली भास्कर पर जानलेवा हमला हुआ। गंभीर रूप से घायल लाली को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने दो हमलावरों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। लाली भास्कर के अनुसार कार सवार युवकों ने गाली-गलौज के बाद उन पर लोहे के कड़ों से हमला किया।

जागरण संवाददाता, कपूरथला। श्री सत्यनारायण बाजार में सोमवार की देर रात ब्राह्मण सभा के नेता तथा एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के प्रदेश उप-प्रधान लाली भास्कर पर किसी ने जानलेवा हमला करके घायल कर दिया।
गंभीर घायल नेता को सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर है। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना सिटी की पुलिस ने दो हमलावरों को राउंडअप कर जांच शुरू कर दी है।
सिविल अस्पताल में उपचारधीन हिंदू नेता लाली भास्कर ने बताया कि रात लगभग 10 बजे वह श्री सत्यनारायण बाजार से अपने घर की तरफ जा रहा था, तभी एक कार सवार युवक तेज रफ्तार से निकला, जिसे उसने कार धीरे चलाने को कहा, इतना सुनकर कार में सवार कुछ अन्य युवकों ने बहस और गाली-गलोच शुरू कर दी।
तभी उक्त युवकों ने उस पर हाथ में पहने लोहे के कड़ों से हमला कर दिया। उक्त हमलावरों की ओर से फोन करने के बाद दो बाइक सवार भी मौके पर पहुंच गए।
आरोपियों ने गंभीर रूप से किया घायल
सभी ने मिलकर उनपर पर जानलेवा हमला कर गंभीर घायल कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि वह हमला करने वालों को नहीं जानता है। लाली ने यह भी बताया कि उन्हें पहले भी जान से मारने की धमकियां मिली हैं। जिसके बारे वह डीजीपी पंजाब को भी लिख चुके हैं।
वहीं, दूसरी तरफ थाना सिटी के एसएचओ अमनदीप नाहर ने बताया कि दो बाइक सवार हमलावरों को राउंडअप कर पूछताछ की जा रही है। घायल हिन्दू नेता लाली भास्कर ने बयान दर्ज कर उचित कार्रवाई अंजाम में लाई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।