Punjab Rain: कपूरथला में मूसलाधार बारिश से हाहाकार, कई क्षेत्रों में भरा 5 से 6 फीट पानी
कपूरथला में मूसलाधार बारिश ने कहर ढाया है। कई क्षेत्रों में 5 से 6 फीट तक पानी भर गया है। निचले इलाकों में लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया है जिससे ड्रेन सिस्टम ब्लॉक हो गया है। शहर के पॉश इलाकों में जलभराव से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। बारिश के कारण मोहल्ला कसाबा में एक पुरानी इमारत ढह गई जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हुई।

संवाद सहयोगी, कपूरथला। पंजाब के कई क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के क्रम में कपूरथला में भी मूसलाधार बारिश ने कई समस्याए पैदा कर दी है। शहर के कई क्षेत्रों में 5 से 6 फुट तक पानी भर गया है। और निचले क्षेत्रों में लोगो के घरो में भी पानी भर गया है। इस मूसलाधार बारिश से ड्रेन सिस्टम भी ब्लॉक हो गया है। वहीं, बारिश का पानी लोगों के घरों और दुकानों में घुस गया है।
हालांकि इस बारिश से तापमान में आई है। लेकिन शहर के कुछ पॉश एरियि में भी जलभराव से लोगों का आना-जाना भी रुक गया है। कई क्षेत्रों में मकानों की छतों से पानी टपकने लगा है। समाचार लिखे जाने तक मूसलाधार बारिश जारी है।
बता दे कि बारिश के चलते सोमवार को मोहल्ला कसाबा में एक 80 वर्ष पुरानी इमारत ढह ढेरी हो गई थी। हालांकि इस घटना से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ था। लेकिन इमारत के मलवे से बिजली की तारें टूटने के चलते पुरे क्षेत्र की बिजली सप्लाई बाधित हो गई थी।
इस बारिश से शहर के जामा मस्जिद कॉम्प्लेक्स मार्केट, श्री सत्यनारायण मंदिर बाजार, कोटू चौक, माल रोड और कचहरी चौक के अलावा कई पाश इलाकों मॉडल टाउन उसके आसपास की कॉलोनी में पानी भर गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।