Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विशेष गिरदावरी होगी शुरू, कपूरथला DC ने दिए युद्ध स्तर पर काम करने के आदेश

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 09:03 PM (IST)

    कपूरथला के डीसी अमित कुमार पंचाल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 13 सितंबर से विशेष गिरदावरी शुरू करने के आदेश दिए हैं। एसडीएम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। राजस्व अधिकारियों को युद्ध स्तर पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि बाढ़ पीड़ितों को उचित मुआवजा मिल सके। स्वास्थ्य विभाग को घर-घर जाकर स्वास्थ्य जांच और दवाइयां वितरित करने के आदेश दिए गए हैं।

    Hero Image
    कपूरथला डीसी ने राजस्व अधिकारियों को युद्ध स्तर पर काम करने के आदेश (फोटो: जागरण)

    जागरण संवाददाता, कपूरथला। डीसी अमित कुमार पंचाल ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विशेष गिरदावरी 13 सितंबर से शुरू की जा रही है, जिसके लिए एसडीएम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। शुक्रवार को यहां जिले के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए डीसी अमित कुमार पंचाल ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्वास के लिए जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर प्रयास जारी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की विशेष गिरदावरी के लिए प्रत्येक पटवारी को तीन-तीन गांव अलाट किए गए हैं, जो प्रतिदिन की आधार पर अपनी रिपोर्ट एसडीएम को सौंपेंगे। उनके द्वारा मूल्यांकन के बाद यह रिपोर्ट डीसी कार्यालय में जमा की जाएगी।

    उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारी पूरी तत्परता के साथ विशेष गिरदावरी का कार्य जल्द से जल्द पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्व अधिकारियों की ओर से विशेष गिरदावरी के दौरान ग्रामीणों को मुनादी के माध्यम से पहले से सूचित किया जाए ताकि कोई भी बाढ़ पीड़ित उचित मुआवजे से वंचित न रहे।

    डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन बाढ़ के पानी के कम होने के साथ ही लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को टीमें बनाकर घर-घर जाकर स्वास्थ्य जांच करने और आवश्यक दवाइयों का वितरण करने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही, स्वास्थ्य विभाग की ओर से मच्छरों और डेंगू से बचाव के लिए फॉगिंग भी करवाई जा रही है।

    उन्होंने नगर निगम, नगर परिषदों और नगर पंचायतों को निर्देश दिए कि जहां-जहां बाढ़ के कारण पेयजल की समस्या उत्पन्न हुई है, वहां स्वच्छ पेयजल के टैंकरों की अस्थायी व्यवस्था करने के साथ-साथ खराब हुए ट्यूबवेल और पाइपलाइनों की मरम्मत का कार्य तुरंत करवाया जाए।

    उन्होंने लोक निर्माण और मंडी बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ के पानी से खराब हुई सड़कों की मरम्मत प्राथमिकता के आधार पर तुरंत प्रभाव से सुनिश्चित की जाए ताकि लोगों को आवागमन की समस्या से निजात दिलाई जा सके।

    इसके अलावा, पशुपालन विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि विभाग की टीमों में पशु चिकित्सकों की और नियुक्ति की जाए ताकि पशुधन की स्वास्थ्य जांच और उपचार को और तेज किया जा सके। साथ ही टीमें लोगों के घरों तक पहुंचकर पशुओं की स्वास्थ्य जांच और उपचार सुनिश्चित करें।

    इस मौके पर एडीसी-जनरल नवनीत कौर बल, अलका कालिया एसडीएम सुल्तानपुर लोधी, डॉ. इरविन कौर एसडीएम कपूरथला, डेवी गोयल एसडीएम भुलत्थ, जशनजीत सिंह एसडीएम फगवाड़ा, सहायक कमिश्नर विशाल वाट्स और सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।