कपूरथला में बाढ़ का संकट, डीसी ने प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा; राहत कार्यों का लिया जायजा
कपूरथला के डीसी अमित कुमार पांचाल ने सुल्तानपुर लोधी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और राहत कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं सूखा राशन और पीने का पानी प्राथमिकता पर दिया जा रहा है। लखवरियाह में बने राहत केंद्र में आवास भोजन और दवाइयों की व्यवस्था की गई है।

जागरण संवाददाता, सुल्तानपुर लोधी(कपूरथला)। कपूरथला के डीसी अमित कुमार पांचाल ने सोमवार को पानी से प्रभावित सुल्तानपुर लोधी के मंड क्षेत्रों का दौरा कर राहत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पंजाब के जल संसाधन मंत्री बरिंदर गोयल के निर्देशों के अनुसार, जिला प्रशासन की ओर से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं।
श्री पांचाल ने बताया कि प्रभावित लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं, सूखा राशन, पीने का पानी, पशुधन के लिए चारा और दवाइयां आदि प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने लखवरियाह में बनाए गए राहत केंद्र का दौरा कर वहां दी जा रही सेवाओं का जायजा लिया। राहत केंद्र में प्रभावित लोगों के लिए आवास, भोजन, दवाइयां आदि की पूरी व्यवस्था की गई है।
प्रभावित क्षेत्रों में किसानों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बीयास नदी में पिछले कुछ दिनों से 1 लाख 10 हजार क्यूसेक पानी बह रहा है। उन्होंने बताया कि पौंग डैम से पानी छोड़े जाने और बीयास नदी क्षेत्र में पड़ने वाले बरसाती नालों के माध्यम से नदी में आ रहे पानी पर ड्रेनेज विभाग से हर घंटे रिपोर्ट ली जा रही है।
इसके अलावा, लोगों को पानी जनित बीमारियों से बचाने के लिए विशेष प्रयास शुरू किए गए हैं। सुल्तानपुर लोधी सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी जहां 24 घंटे ऑन-कॉल सेवाओं के लिए उपलब्ध रहेंगे, वहीं एम्बुलेंस को प्रभावित क्षेत्रों में स्थायी रूप से तैनात कर दिया गया है।
पशुधन की स्वास्थ्य सुरक्षा के बारे में उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सा अधिकारियों की ओर से एसडीआरएफ की नावों के माध्यम से घर-घर जाकर पशुओं की जांच की जा रही है और आवश्यकतानुसार दवाइयां व टीके लगाए जा रहे हैं।
बांध के साथ-साथ बोरी के क्रेट लगाने के कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कपूरथला जिले में धुसी बांध और एडवांस बांध पूरी तरह सुरक्षित और मजबूत हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें और केवल अधिकृत स्रोतों से प्राप्त जानकारी को ही सही मानें। इस अवसर पर एसडीएम अल्का कालिया उनके साथ थीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।