पंजाब में किसने उठाई लॉरेंस की सुरक्षा बहाल करने की मांग? कपूरथला में राज्यपाल के नाम सौंपी गई याचिका
कपूरथला में चर्च बचाओ मोर्चा ने लॉरेंस चौधरी की सुरक्षा बहाल करने की मांग की। डिप्टी कमिश्नर को राज्यपाल के नाम पर याचिका सौंपी गई। जोगा सिंह अटवाल ने आप सरकार को विफल बताया। सुरक्षा बहाल न होने पर विरोध की चेतावनी दी गई। पादरी सुरिंदर समेत कई नेता उपस्थित थे।

संवाद सहयोगी, कपूरथला। आज ''चर्च बचाओ मोर्चा'' के आह्वान पर कपूरथला और जालंधर के लोहियां, सुल्तानपुर लोधी और भोगपुर क्षेत्रों के समस्त ईसाई समुदाय के नेताओं ने ''चर्च बचाओ मोर्चा'' के संस्थापक जोगा सिंह अटवाल के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम डिप्टी कमिश्नर कपूरथला अमित पंचाल को क्रिश्चियन नेशनल फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष लॉरेंस चौधरी की सुरक्षा बहाल करने के लिए एक याचिका सौंपी।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए ''चर्च बचाओ मोर्चा'' के संस्थापक जोगा सिंह अटवाल ने कहा कि पंजाब की आप सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, चाहे वह सुरक्षा व्यवस्था हो, निर्दोषों को न्याय दिलाने की बात हो, चाहे नशा उन्मूलन का मुद्दा हो, हर तरफ से वह विफल ही नजर आ रही है।
क्रिश्चियन नेशनल फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष लॉरेंस चौधरी की सुरक्षा वापस लेना भी विफलता का प्रतीक है। लॉरेंस चौधरी सीएनएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के साथ-साथ बहुजन एक्शन फ्रंट फॉर सोशल जस्टिस के बैनर तले काम करने वाले एससी/बीसी संगठनों के संयोजक भी हैं, जिसके चलते उन्हें मीटिंग के लिए पंजाब व अन्य राज्यों में जाना पड़ता है, जिसके चलते उन्हें सुरक्षा की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार सुरक्षा वापस नहीं लेती है तो आने वाले समय में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। इस अवसर पर पादरी सुरिंदर, जिला अध्यक्ष क्रिश्चियन नेशनल फ्रंट कपूरथला, पादरी कुलवंत, राज्य सचिव सीएनएफ, भाई भूला राम, भाई पुष्पिंदर सिंह, भाई कमलेश मसीह, भाई रवि कुमार, अर्श दीप सिंह आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।