Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालेज में नए आए विद्याथिर्यो को फेकल्टी से करवाया परिचित

    आनंद कालेज में छात्रों को क्वालिटी एजुकेशन प्रदान करने के साथ ही समुचित विकास पर ध्यान दिया जाता है।

    By JagranEdited By: Updated: Thu, 25 Aug 2022 06:28 PM (IST)
    Hero Image
    कालेज में नए आए विद्याथिर्यो को फेकल्टी से करवाया परिचित

    संवाद सहयोगी, कपूरथला :

    आनंद कालेज में छात्रों को क्वालिटी एजुकेशन प्रदान करने के साथ ही उनकी प्रतिभा के चहुंमुखी विकास पर भी ध्यान दिया जाता है। उक्त विचार आनंद कालेज आफ इंजीनियरिग एंड मैनेजमेंट कपूरथला की चेयरपर्सन वरिदर कुमारी आनंद ने कालेज में आयोजित स्टूडेंट इंडक्शन कार्यक्रम के अवसर पर कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके कालेज के एमडी विक्रम आनंद एवं डायरेक्टर रुचि आनंद ने भी नए विद्यार्थिओं को शुभकामनायें दी। कॉलेज के डायरेक्टर एडमिन डा. अरविदर सिंह सेखों व प्रिंसिपल डा. जीएस बराड़ की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में बीटेक, बीसीए, बी काम, बीएससी फैशन डिजाइन, बीबीए, बी. वोक (ब्यूटी थेरेपी), बीएससी (एमएलएस) व डिप्लोमा (इंजीनियरिग) के पहले वर्ष के विद्यार्थियों का इंडक्शन प्रोग्राम हुआ, जिसमे उनको कॉलेज की गतिविधियों और फेकल्टी से परिचित करवाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती की वंदना से की गई। जिसके उपरांत कई प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें पिरामिड मेकिग, मैजिकल कार्पोरेट राइड, बलून ब्लास्ट व स्लिप द बोटल आदि प्रमुख थीं। इसके उपरांत विद्यार्थियों को विश्व भर के प्रसिद्ध लोगों की मोटीवेशनल वीडियो भी दिखाई गई। अंत में पहेलियों पर आधारित टैलेंट हंट नामक एक विशेष खेल का आयोजन किया गया, जिसमें बी काम फ‌र्स्ट सेमेस्टर की अंकिता, जश्न प्रीत, मनप्रीत, करनजोत व प्रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में एमडी विक्रम आनंद एवं डायरेक्टर रुचि आनंद ने इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थिओं को शुभकामनायें दी व उनको प्रेरित करते हुए कहा की अपने समय का उपयोग अपने कल को बेहतर बनाने के लिए करें, साथ ही कालेज के अनुशासन की मर्यादा को बरकरार रखने व नियमों का पालन करने सम्बन्धी भी विद्यार्थिओं को प्रोत्साहित किया।