खिलाड़ियों को कराटे की नई तकनीकों के बारे में दी जानकारी
एमच्योर कराटे एसोसिएशन (रजि) इंडिया की ओर से कराटे ट्रेनिग कैम्प का आयोजन जिला कपूरथला में किया गया।

संवाद सहयोगी, कपूरथला : एमच्योर कराटे एसोसिएशन (रजि) इंडिया की ओर से कराटे ट्रेनिग कैम्प का आयोजन जिला कपूरथला में किया गया। इसमें पंजाब के खिलाड़ियों ने भाग लिया और कराटे की नई तकनीकों के बारे में जानकारी प्राप्त की। ट्रेनिग कैम्प में चयनित खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश में होने वाले कराटे सेमिनार में भाग लेंगे। इस अवसर पर स्पोर्टस सैल के पंजाब अध्यक्ष एवं एमच्योर कराटे एसोसिएशन (रजि) के अध्यक्ष राजीव वालिया उपस्थित हुए। उन्होंने चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। राजीव वालिया ने कहा कि आज के समय में सभी लड़के लड़कियों को आत्म रक्षा की सिखलाई के प्रति जागरूक होना चाहिए ताकि मुसीबत के समय में वह अपनी रक्षा खुद कर सकें।
इस अवसर पर कोच नवीन कुमार ने खिलाड़ियों को ट्रेनिग दी और हिमाचल प्रदेश में होने वाले कराटे सेमिनार में टीम कोच मनदीप कौर को चयनित किया। कोच नवीन कुमार ने एमच्योर कराटे ऐसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव वालिया का धन्यवाद किया। इस अवसर पर रोहित, अवनीत कौर धालीवाल, कुलविन्द्र सिंहमारा, जीवनजोत सिंह, सुखमनप्रीत सिंह, मंगलसिंह बलविन्द्र सिंह, भूपिदर सिंह, मक्खन सिंह, मनप्रीत सिंह हरकवलप्रीत सिंह, करणदीप सिंह, प्रदीप सिंह, जोबनदीप सिंह शामिल हुए।
दिव्य ज्योति जागृति संस्थान में सत्संग करवाया
संवाद सहयोगी, कपूरथला : दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान आश्रम कपूरथला में सत्संग करवाया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं को संबोधित करती हुई आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी रमन भारती जी ने कहा के आज कि आधुनिक जीवन शैली में देखा गया है के लोग नियमों का पालन नहीं करना चाहते। सत्य तो यह है कि नियम उसकी सफलता के कारण बनते है। समाज का निर्माण भी नियमों के पालन से पूरा होता है। अगर समाज में कोई नियम न हो इंसान मनचाहा कर्म करने को आजाद हो तो समाज में अव्यवस्था अराजकता फैल जाएगी। गुरु शिष्य के संबंध में भी नियम विशेष स्थान रखते हैं क्योंकि गुरु की हर आज्ञा शिष्य के लिए एक नियम है जिस में चल कर शिष्य हर ऊंचाई को प्राप्त कर लेता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।