Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंप में 373 मरीजों की जांच कर दवाइयां दी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 07 Aug 2022 08:58 PM (IST)

    कपूरथला स्थित सत्यनारायण मंदिर में मेडिकल कैंप लगाया

    Hero Image
    कैंप में 373 मरीजों की जांच कर दवाइयां दी

    संवाद सहयोगी, कपूरथला : श्री सत्यनारायण मंदिर कमेटीै धार्मिक कार्यों के साथ-साथ सामाजिक कार्यो में भी अग्रणी है। कमेटी की ओर से सरकारी अस्पताल के मरीजों के लिए लंगर, मेडिकल एवं आंखों की बीमारियों का निशुल्क कैंप, गरीब महिलाओं के लिए सिलाई, गरीब बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ को लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए कैंप लगाया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टैगोर अस्पताल एंड हार्ट केयर सेंटर के सहयोग से रविवार को सुबह नौ बजे मंदिर परिसर में मेगा मेडिकल निरीक्षण कैंप लगाया गया। कैंप में दिल के रोगियों, ब्लड शुगर, हड्डियों के रोगों, जोड़ों की कमजोरी, गुर्दे की पथरी व सामान्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों का उपचार किया गया। मरीजों के निशुल्क ईसीजी, ब्लड शुगर, हड्डियों की कमजोरी की जांच हेतु डेक्सा स्कैन की गई।

    इस संबंधी जानकारी देते हुए नरेश गोसाईं ने बताया कि कैंप में डा. विजय महाजन, डा. अश्वनी सूरी, डा. यातेश जैन, डा. सौरभ कोहली, डा.अमित वर्मा, डा. इकबाल शर्मा नीना कालिया तथा नर्सिंग स्टाफ की टीम ने 373 मरीजों का निशुल्क इलाज किया तथा आवश्यकता अनुसार दवाइयां दी गई। उन्होंने बताया कि मंदिर कमेटी की ओर से प्रत्येक माह के पहले गुरुवार को आंखों के मरीजों का विशेषज्ञ डाक्टरों की ओर से इलाज एवं निरीक्षण किया जाता है। गोसाईं ने बताया कि रविवार के मेगा मेडिकल निरीक्षण कैंप में शहर तथा नजदीकी गांवों से सुबह 8:00 बजे ही मरीजों का आना शुरू हो गया जो कि लगातार करीब दोपहर 2:00 बजे तक चलता रहा। कैंप दौरान आए मरीजों के लिए फ्री दवाइयों के साथ-साथ खानपान एवं चाय आदि की व्यवस्था भी की गई थी।