महंगाई के विरोध में किसानों ने शुगर मिल चौक पर दिया धरना
देश में पेट्रोल व डी•ाल सहित रसोई गैस की लगातार बढ़ रही कीमतों के विरोध में प्रदर्शन किया। ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा :
देश में पेट्रोल व डी•ाल सहित रसोई गैस की लगातार बढ़ रही कीमतों के विरोध में वीरवार को फगवाड़ा के किसानों ने नेशनल हाईवे पर स्थित शुगर मिल चौक पर करीब दो घंटे रोष धरना दिया।
हालांकि शहर में किसी भी तरह से ट्रैफिक की समस्या न हो इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस ने दोनो तरफ की ट्रैफिक चालू रखा नतीजन धरने के चलते नेशनल हाईवे पर हर बार की तरह लगने वाले लंबा जमा इस बार नहीं लग सका। शुगर मिल पर दिए जा रहे धरने के दौरान किसान संगठनों की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। धरने में सतनाम सिंह साहनी, कृपाल सिंह मूसापुर, नरिदर गोल्डी, गुरशरण सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियां देश को मध्यकालीन युग में ले जाएंगी। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रही महंगाई ने देश वासियों की कमर तोड़ कर रख दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी करके कोरोना आपदा में आम जनता की जेब पर डाका मार रही है। किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां पेट्रोलियम कंपनियों को लाभ पहुंचाने वाली हैं। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पदार्थों के दाम बढ़ने से जरूरी वस्तुओं की कीमतें बढ़ती हैं जिसका सीधा असर लोगों की जेब पर होता है। किसान इन नादिरशाही फरमानों का डट कर विरोध करते हैं।
इस मौके पर किसानों ने इस बढ़ोतरी को लोगों की जेबों पर फालतू बोझ डालने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि पहले किसान बिजली बिल और पेट्रोल तथा डीजल के दाम बढ़ाकर लोगों की कमर तोड़ने पर सरकार आतुर है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।