Kapurthala News: अधिग्रहित जमीन से रेत खनन को लेकर लोगों में रोष, किसानों ने जताई भारी चिंता
कपूरथला में दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के लिए अधिग्रहित भूमि पर अज्ञात लोगों द्वारा रेत का अवैध खनन किया जा रहा है। रात में पोकलैंड मशीन से हो रहे इस खनन से स्थानीय लोग चिंतित हैं क्योंकि इससे संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। किसानों को खेतों में पानी पहुंचाने वाली पाइपों के टूटने का भी डर है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने पुलिस को सूचित कर दिया है और जाँच जारी है।

संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी (कपूरथला)। दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा गांव टिब्बा के पास अधिग्रहित की गई भूमि से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रात में पोकलैंड मशीन से रेत का खनन करना स्थानीय निवासियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि रेत खनन रात करीब 11 बजे शुरू होकर सुबह 3 बजे तक चलता रहता है। इस खनन से आसपास के किसानों में भारी चिंता है।
गांव टिब्बा के लोगों ने बताया कि खनन के कारण उनके संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। लोगों ने कहा कि अधिग्रहित भूमि से कोई भी मिट्टी या रेत नहीं ले जा सकता, बल्कि कोई प्रभावशाली व्यक्ति ही यह काम कर सकता है। पता चला है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कर्मचारियों ने इस बारे में थाना तलवंडी चौधरियां पुलिस को भी सूचित कर दिया है।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस स्थान पर बरसाती नाला होने के कारण यहां से उच्च गुणवत्ता वाली रेत निकाली जाती है। इस संबंध में सड़क संघर्ष समिति के नेताओं ने एसडीएम सुल्तानपुर लोधी और डीएसपी को भी अवैध खनन के बारे में सूचित किया है।
सड़क संघर्ष समिति के नेताओं ने बताया कि किसानों ने खेतों तक पानी पहुँचाने के लिए भूमिगत पाइप बिछा रखे हैं और जिस तरह से गहरे गड्ढे खोदे जा रहे हैं, उससे नुकसान का डर बना हुआ है। वहीं जब इस बारे में एसएचओ तलवंडी चौधरियां से बात की गई तो उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कर्मचारियों ने भी उनके ध्यान में यह बात ला दी है। वे जल्द ही मौका देखेंगे और अगर कोई दोषी पाया जाता है तो दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।