कपूरथला में पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार, 2014 में हुई थी शादी; इस बात को लेकर हुआ था विवाद
कपूरथला पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप में फरार पति को गिरफ्तार किया है। मृतका की मां ने आरोप लगाया था कि उसकी बेटी को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था। आरोपी पति जो इटली से लौटा था पर हत्या का आरोप है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, कपूरथला। थाना ढिलवां पुलिस ने सवा माह पहले गांव धालीवाल बेट में पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पुष्टि एसएचओ दलविंदर वीर सिंह ने की है।
एसएचओ दलविंदर वीर सिंह ने बताया कि करमजीत कौर पत्नी स्वर्गीय परगट सिंह वासी सुंडावाला सदर थाना कपूरथला ने थाना ढिलवां में मामला दर्ज करवाया था कि उसकी बेटी राजवीर कौर की शादी 31 अगस्त 2014 को अमृतपाल सिंह निवासी धालीवाल बेट थाना ढिलवां जिला कपूरथला के साथ हुई थी।
उसका दामाद जिसके दो बच्चे हैं, इटली गया हुआ था। उसकी बेटी राजवीर कौर व उसके बच्चे ससुराल वालों के साथ दूसरी मंजिल पर अलग हिस्से में रहते थे। दामाद के विदेश चले जाने के बाद उसकी बेटी राजवीर कौर को उसकी सास मनजिंदर कौर परेशान करने लगी। वह राजवीर कौर के चरित्र पर झूठे आरोप लगाकर उसके दामाद को भड़काती रहती थी। दामाद उसकी बेटी को फोन करके प्रताड़ित करता था।
उसका दामाद अमृतपाल सिंह धालीवाल एक मई 2025 को इटली से भारत आया। उसकी बेटी दो दिन तक उससे फोन पर बात करती रही कि उसकी सास के पति और उसके पति ने मेरे साथ मारपीट की और उसका फोन भी तोड़ दिया।
छह मई को राजवीर कौर ने फोन करके बताया कि उसका पति अमृतपाल उसके साथ लड़ाई झगड़ा कर रहा है और उसे जान से मारने की धमकियां दे रहा है और उसे घर से निकल जाने के लिए कह रहा है। गांव के सरपंच ने उसे फोन करके बताया कि उसे गांव धालीवाल बेट के निवासी हरजिंदर सिंह पिंका ने फोन किया है कि राजवीर कौर ने फंदा लगाकर जान दे दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।