Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपूरथला में होटल पर कब्जा करने पहुंचे पति-पत्नी, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 11:41 AM (IST)

    फगवाड़ा में एक दंपती पर होटल पर कब्जा करने और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। मोहित नामक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि मनोज कुमार दुग्गल और उनकी पत्नी मीनू दुग्गल ने लाल किरण होटल पर कब्जा करने की कोशिश की जबकि समझौता यह था कि होटल मोहित के पास रहेगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    होटल पर कब्जा करने के प्रयास में दंपती पर केस। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, फगवाड़ा (कपूरथला)। हदियाबाद में एक होटल पर कब्जा करने के प्रयास व धमकियां देने के मामले में थाना सतनामपुरा पुलिस ने दंपती के खिलाफ केस दर्ज किया है।

    मिली जानकारी के अनुसार मोहित निवासी हदियाबाद ने पुलिस को बताया के वह जविंद कोल्ड स्टोरेज व लाल किरण होटल का आधे हिस्से का मालिक है व लाल किरण होटल पर उसका पूरा कब्जा है जबकि कोल्ड स्टोर मनोज कुमार दुग्गल के पास है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहित ने बताया कि उनका समझौता हो रखा है कि लाल किरण होटल उसके पास रहेगा व कोल्ड स्टोर मनोज कुमार के पास रहेगा। उसने बताया कि समझौते के बावजूद मनोज कुमार दुग्गल व उसकी पत्नी मीनू दुग्गल अपने चार-पांच अज्ञात व्यक्तियों के साथ लाल किरण होटल पर कब्जा करने के लिए आए और उसे वॉट्सऐप पर धमकियां दी।

    एएसआई गुरदेव सिंह ने बताया कि मोहित की शिकायत पर मीनू दुग्गल पत्नी मनोज कुमार दुग्गल व मनोज कुमार दुग्गल निवासी हदियाबाद फगवाड़ा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner