Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kapurthala Accident: कपूरथला में भीषण सड़क हादसा, कार और पिकअप की टक्कर में दंपती सहित तीन की मौत; 17 घायल

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 02:56 PM (IST)

    कपूरथला के ढिलवां टोल प्लाजा के पास जालंधर-अमृतसर हाईवे पर कार और महिंद्रा पिकअप की टक्कर में दंपती समेत तीन की मौत हो गई 17 घायल हो गए। मृतकों की पहचान होशियारपुर के कल्याण सिंह प्रवीण कुमारी और संजना के रूप में हुई। घायलों को ब्यास अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    कार और महिंद्रा पिकअप की टक्कर में दंपती और युवती की मौत, 17 घायल।

    संवाद सहयोगी, कपूरथला/सुभानपुर। पंजाब के कपूरथला जिले में ढिलवां टोल प्लाजा से पहले जालंधर-अमृतसर नेशनल हाईवे पर गुडाणा पुल के पास शनिवार सुबह पांच बजे कार और महिंद्रा पिकअप की आमने-सामने की टक्कर हो गई।

    हादसे में दंपती सहित तीन लोगों की मौत हो गई तथा 17 व्यक्त गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान महिंद्रा पिकअप का चालक कल्याण सिंह (60) पुत्र गेंदा राम वासी रामपुर तहसील गढ़ शंकर होशियारपुर व उसकी पत्नी प्रवीण कुमारी के अलावा संजना पुत्री पवनजीत वासी बिरड़ों तहसील गढ़शंकर जिला होशियारपुर के रूप में हुई है। घायलों को उपचार के लिए ब्यास स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जिसकी पहचान नहीं हो सकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे के बाद आर्टिगा कार पुल से नीचे गिर गई जिससे कार सवार सात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही थाना ढिलवां के इंचार्ज दविंदर बीर सिंह, एएसआई दर्शन लाल, सड़क सुरक्षा फोर्स ढिलवां की टीम के एएसआइ कुलदीप सिंह पुलिस कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायलों को ब्यास स्थित अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया।

    एसएसआई दर्शन लाल ने बताया कि शनिवार को सुबह पांच बजे आर्टिगा कार जालंधर से अमृतसर की तरफ जा रही थी। जब वह गांव गुडाना पुल के नजदीक पहुंची तो सामने से आ रहे महिंद्रा पिकअप से टक्कर से गई। हादसे में महिंद्रा पिकअप में बैठी दो सवारियों की मौत हो गई व लगभग 14 व्यक्ति घायल हो गए।

    एक व्यक्ति की मौत अस्पताल में हुई। उन्होंने बताया कि आर्टिगा कार को भीम पुत्र धर्मपाल वासी करनाल हरियाणा चला रहा था। महिंद्रा पिकअप व आर्टिगा कार में सवार सभी लोग ब्यास जा रहे थे। आर्टिगा कार में चालक सहित सात सवारियां थी। पुलिस घटना की जांच कर रही है।