Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: ट्राला और कार की भीषण टक्कर, AAP नेता के भतीजे की सड़क हादसे में मौत

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 11:15 PM (IST)

    कपूरथला में गोइंदवाल साहिब रोड पर एक कार और ट्राले की टक्कर में आप नेता सज्जन सिंह चीमा के भतीजे तरनजीत सिंह चीमा की मौत हो गई। तरनजीत एक राष्ट्रीय स्तर के बास्केटबॉल खिलाड़ी थे और युवाओं को खेल के लिए प्रेरित करते थे। उनकी असामयिक मृत्यु से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    ट्राला और कार की टक्कर में आप नेता के भतीजे की मौत। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, कपूरथला। गोइंदवाल साहिब रोड पर गांव भवानीपुर के समीप बीते शुक्रवार रात 11 बजे स्विफ्ट कार और ट्राले की टक्कर में कार चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान तरनजीत सिंह चीमा पुत्र बलकार सिंह वासी गांव दबूलिया के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक सुल्तानपुर लोधी के आप नेता एवं कपूरथला इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन सज्जन सिंह चीमा का भतीजा है। जिस ट्राले से कार की टक्कर हुई है वह शुगर मिल का है। घटनास्थल पर पहुंची थाना कोतवाली पुलिस ने शव और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। थाना कोतवाली के एसएचओ कृपाल सिंह ने बताया कि ट्राला चालक हादसे के बाद घटनास्थल से फरार हो गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल के शवगृह में रखवा दिया है।

    राष्ट्रीय स्तर का बास्केटबाल खिलाड़ी था तरनजीत सिंह चीमा

    श्री गोइंदवाल साहिब रोड पर हुए हादसे में मारे गए तरनजीत सिंह चीमा राष्ट्रीय स्तर का बास्केटबाल खिलाड़ी तथा आप सुल्तानपुर लोधी के हलका इंचार्ज अर्जुन अवार्डी सज्जन सिंह चीमा का भतीजा था। तरनजीत सिंह चीमा सुल्तानपुर लोधी से आम आदमी पार्टी के खेल विंग का कोआर्डिनेटर भी था। वह बलकार सिंह चीमा खेल स्टेडियम दबुलियां में इलाके के युवाओं को बास्केटबाल का प्रशिक्षण देते थे।

    सज्जन सिंह चीमा ने बताया कि तरनजीत की यही कोशिश रहती थी कि उसके गांव दुबलिया के युवा नशे से दूर रहकर खेलों से जुड़े। इसीलिए वह हमेशा ही नौजवानों को खेलों के साथ जोड़ने के लिए प्रयास करता रहता था। वह सिनेमा भवानीपुर में एक प्राइवेट कालेज के छात्रों को भी बास्केटबाल की ट्रेनिंग देता था।

    तरनजीत के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है वह अपनी मां के साथ ही गांव दबूलिया में रहता था। खिलाड़ी होने के साथ-साथ तरुण गांव में अपनी जमीन पर खेती का काम भी करता था। गांव के सरपंच मनजीत सिंह व पूर्व सरपंच बलजीत सिंह ने बताया कि तरनजीत चीमा एक अच्छा खिलाड़ी था वह गांव में हर साल होने वाले नेशनल स्तर के बास्केटबॉल टूर्नामेंट में सबसे आगे होकर काम करता था।

    टूर्नामेंट में खिलाड़ियों सभी प्रबंध वही देखा था। वह गांव की पंचायत के साथ विकास कार्यों में हमेशा साथ देता था। उन्होंने कहा कि तरनजीत के निधन से सिर्फ गांव को ही नहीं पूरे क्षेत्र को बड़ा नुकसान हुआ है जिसकी कमी कभी पूरी नहीं हो सकती।

    तरनजीत सिंह चीमा के चाचा सज्जन सिंह चीमा बास्केटबाल में अर्जुन अवार्ड तथा महाराजा रणजीत सिंह अवार्ड हासिल कर चुके हैं। चीमा परिवार के पांच सदस्य ऐसे हैं जिन्होंने बास्केटबाल में अपना खूब नाम कमाया है अब उनकी अगली पीढ़ी में तरनजीत चीमा उसी राह पर चल रहा था।

    सड़क दुर्घटना में तरनजीत सिंह चीमा की मौत पर चीमा परिवार से इलाके के प्रमुख लोगों, खिलाड़ियों, पंचों, सरपंचों, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सरबजीत सिंह लुबाणा, हलका प्रभारी कपूरथला करमवीर सिंह चंदी, हलका प्रभारी कपूरथला संगठन परविंदर सिंह ढोट, मार्केट कमेटी कपूरथला के अध्यक्ष जगजीत सिंह बिट्टू, कंवर इकबाल सिंह सदस्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग पंजाब सरकार, एडवोकेट हरसिमरन सिंह घुम्मन हल्का प्रभारी भोलथ, हरजी मान के अलावा हलका प्रभारी फगवाड़ा, गुरपाल सिंह भारतीय सूबा संयुक्त सचिव, बलविंदर कौर जिला अध्यक्ष महिला विंग, बिक्रम सिंह उचा, खेल प्रमोटर बलजिंदर सिंह विर्क ने शोक जताया।